नई दिल्ली. साउथ दिल्ली नगर निगम (South MCD) ने एक बार फिर से अनूठी पहल को आगे बढ़ाने का काम किया है. साउथ निगम ने वेस्ट जोन (West Zone) के जनकपुरी वार्ड में एक नया पुस्तक बैंक (Book Bank) खोला है. इस पुस्तक बैंक का लोकार्पण SDMC के कमिश्नर ज्ञानेश भारती (Gyanesh Bharti) ने किया.
इस अवसर पर जोनल उपायुक्त राहुल सिंह, क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र चावला, प्रमुख अभियंता पी.सी मीणा, अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार जैन व निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: MCD के इन ढलाव घरों में कूड़ा नहीं, जरूरतमंदों को मिलते हैं कपड़ें और बच्चों को खिलौने
कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने कहा कि दक्षिणी निगम ने सभी जोन में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई नए प्रयास किए हैं, जैसे कि नेकी की दीवार, जूता बैंक, खिलौना बैग आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. क्षेत्र के एक बंद डलाव घर पर इस नए किताब बैंक को स्थापित किया गया है और यहां नागरिक अपनी पुरानी किताबें दान कर सकते हैं. पुरानी किताबों का रीयूज कर पर्यावरण संरक्षण भी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: SDMC की अनूठी पहल, तीन वार्डों में खोले बुक बैंक, डोनेट कर सकते हैं पुरानी किताबें
इस कदम से हम जरूरतमंद छात्रों को किताबें उपलब्ध करा सकते हैं. और साथ ही इन पुरानी किताबों का रीयूज (पुनः प्रयोग) कर हम पर्यावरण संरक्षण भी कर सकेंगे. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जरूरमंद व गरीब छात्रों के लिए पुस्तकें दान करें और निगम के इस पर्यावरण हितैषी कदम में अपना सहयोग दें.
पश्चिमी जोन के कई अन्य वार्ड में खोले जा चुके हैं किताब बैंक
उपायुक्त पश्चिमी जोन राहुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी जोन के कई अन्य वार्ड में भी ऐसे किताब बैंक खोले गए हैं. इन किताब बैंक पर नागरिक सामान्य ज्ञान की किताबें, प्रतियोगिता की किताबें, मैगजीन व अन्य शिक्षण सामग्री दान कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Books, Delhi MCD, Delhi news, MCD