नई दिल्ली. दिल्ली की तीनों नगर निगम रविवार से अब एकीकृत दिल्ली नगर निगम (Unified MCD) के रूप में अस्तित्व में आ गई हैं. एकीकृत एमसीडी के लिए नवनियुक्त स्पेशल ऑफिसर और एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) र एजीएमयूटी कैडर के 1998 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी कमिश्नर ज्ञानेश भारती (Gyanesh Bharti) ने अपना पदभार संभाल लिया. दोनों अधिकारियों ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला लिया.
एकीकृत एमसीडी के नवनियुक्त आयुक्त ज्ञानेश भारती ने स्पेशल ऑफिसर अश्विनी कुमार का स्वागत किया. साथ ही निगम के अधिकारियों से उनका परिचय कराया. उन्होंने एमसीडी की कार्य प्रणाली से अवगत कराया. साथ ही निगमों की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ चुनौतियों से भी अवगत कराया. इस अवसर पर निगम के विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. करीब दो घंटे तक चली लंबी बैठक में तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई.
Monsoon में दिल्ली को वॉटर लॉगिंग से बचाने की तैयारी, 15 जून से पहले नालों की सफाई करेगी MCD
इस अवसर पर स्पेशल ऑफिसर अश्विनी कुमार ने पदभार संभालने के साथ ही निगमकर्मियों और पेंशनधारियों की चिंता को प्राथमिकता दी. बताया जाता है कि नवनियुक्त स्पेशल ऑफिसर ने निगम में सेलरी और पेंशन को लेकर स्थिति पर भी सवाल किया.
सूत्र बताते हैं कि स्पेशल ऑफिसर ने फाइनेंशियल डेफिसिट को लेकर खास चिंता जाहिर की है. उन्होंने कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के समक्ष यह भी बात रखी कि तीनों निगमों को मिलाकर कितना फंड हैं और किस तरीके से फंड की समस्या को खुद ही दूर किया जा सकता है. निगमायुक्त ने खराब वित्तीय हालातों से निगम के स्रोतों से ही निपटा जा सकता है. निगम अपने स्रोतों को बेहतर इस्तेमाल करके समस्या से निपट सकता है. इसको लेकर निगम की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे.
कमिश्नर ने इन दो विभागों को बनाया नोडल विभाग, इन फ्लोर से करेंगे काम
एकीकृत निगम होने के बाद कमिश्नर ज्ञानेश भारती की ओर से एक आदेश भी जारी कर दिया गया. कमिश्नर की ओर से एसडीएमसी के अंतर्गत आने वाले दो विभागों को नोडल विभाग घोषित किया गया है. इन दो विभागों में एक विभाग तो सेंट्रल एस्टेब्लिशमेंट तो दूसरा विभाग सीए-कम-एफए व अकाउंट्स है. कमिश्नर ने आदेशों में साफ और स्पष्ट किया है कि यूनिफाइड एमसीडी के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन दोनों विभागों को नोडल विभाग बनाया जा रहा है. इन दोनों विभागों का कार्यालय 22वें और 23वें फ्लोर पर रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi MCD, Delhi news, MCD, Union home ministry