दिल्ली के नजफगढ़ में टिनशेड गिरने से 17 मवेशियों की मौत

दिल्ली के नजफगढ़ में टिन शेड गिरने से 17 मवेशियों की मौत.
इस टिनशेड के ऊपर भारी सामान रखा हुआ था. काफी दिनों से वजन ढो रहा यह टिनशेड बुधवार रात अचानक गिर गया और भीषण हादसा हो गया. गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली में भारी बारिश भी आई थी.
- News18Hindi
- Last Updated: July 18, 2019, 8:37 AM IST
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बीती रात टिनशेड गिरने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई. इस हादसे में 13 भैंस, दो बछड़े और दो गाय की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 भैंस घायल हो गई हैं. इन सभी को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि इस टिनशेड के ऊपर भारी सामान रखा हुआ था. काफी दिनों से वजन ढो रहा यह टिनशेड बुधवार रात अचानक गिर गया और भीषण हादसा हो गया. गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली में भारी बारिश भी आई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि पहले से ही कमजोर यह टिनशेड और वजन नहीं झेल सका और देर रात तक हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-NCR का मौसम हुआ सुहाना, कई इलाकों में झमाझम बारिशनपुंसकता और सगोत्रीय विवाह पर वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा
बताया जा रहा है कि इस टिनशेड के ऊपर भारी सामान रखा हुआ था. काफी दिनों से वजन ढो रहा यह टिनशेड बुधवार रात अचानक गिर गया और भीषण हादसा हो गया. गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली में भारी बारिश भी आई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि पहले से ही कमजोर यह टिनशेड और वजन नहीं झेल सका और देर रात तक हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-NCR का मौसम हुआ सुहाना, कई इलाकों में झमाझम बारिशनपुंसकता और सगोत्रीय विवाह पर वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा