हाईकोर्ट ने यूनाइटेड सिख NGO को रेप पीड़िता से मिलने की इजाज़त दी है
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने यूएन से मान्यता प्राप्त एनजीओ को शाहदरा गैंग रेप पीड़िता से मिलने की इजाज़त दे दी है. हाईकोर्ट ने यूनाइटेड सिख NGO को रेप पीड़िता से मिलने की इजाज़त दी है. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में इस साल जनवरी में सिख महिला से बलात्कार की घटना सामने आई थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने एनजीओ को चेतावनी दी है कि घटना को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, ना ही इसको किसी धर्मिक रूप से जोड़ा जाना चाहिए.
बता दें कि 26 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के में हुई महिला से हैवानियत (के मामले में दरिंदगी की खौफनाक कहानी सामने आई थी. दिल्ली पुलिस को दिए बयान में महिला ने आरोप लगाया था कि वारदात के दौरान बाल काटने के बाद उस्तरे से उसकी छातियों तक को काटने का प्रयास किया गया.
पीड़िता दर्द से छटपटाई, रोई-चिल्लाई, लेकिन हैवानों को कोई फर्क नहीं पड़ा.इतना सब होने के बाद भी आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने डंडे, प्लास्टिक के पाइक और बेल्टों से उसे पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की कोशिश की. एक महिला के साथ हुई इस हैवानियत में महिलाएं भी शामिल थीं, वह चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थीं कि पीड़िता के महिला होनेकी सारी निशानियां मिटा देंगे.
पीड़िता के पिता अपाहिज हैं और बिना सहारे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते. उनका कहना था कि आरोपी इलाके में अवैध शराब और ड्रग्स बेचते हैं और उन्होंने धमकाया भी था कि वो पुलिसवालों को कमीशन देते हैं, इसलिए उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi news