होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /देशद्रोह मामले में शरजील इमाम ने HC में दाखिल की अंतरिम जमानत याचिका, 25 अगस्त को सुनवाई

देशद्रोह मामले में शरजील इमाम ने HC में दाखिल की अंतरिम जमानत याचिका, 25 अगस्त को सुनवाई

शरजील ने याचिका में देशद्रोह के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार करने वाले निचली अदलात के आदेश में भी चुनौती दी. (फाइल फोटो)

शरजील ने याचिका में देशद्रोह के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार करने वाले निचली अदलात के आदेश में भी चुनौती दी. (फाइल फोटो)

Delhi High Court News: शरजील ने याचिका में देशद्रोह के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार करने वाले निचली अदलात के आदेश में भ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमाम ने अपने खिलाफ लगे राजद्रोह के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. शरजील इमाम में देशद्रोह मामले में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट 25 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा.

शरजील इमाम ने दिल्ली हाईकोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है. शरजील ने याचिका में देशद्रोह के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार करने वाले निचली अदलात के आदेश में भी चुनौती दी. बता दें कि शरजील ने दिसंबर जनवरी 2019 में CAA-NRC के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था.

इस कथित भड़काऊ भाषणों से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. शरजील इमाम पर आईपीसी की धारा 124ए के तहत आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा इमाम पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया था.

आरोपी शरजील इमाम जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय में मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री का छात्र भी हैं. शरजील IIT मुंबई से कंप्यूटर साईंस में ग्रेजुएट किया हैं. शरजील बिहार के जहानाबाद के काको का रहने वाला है और वो आइसा के प्रत्याशी के रूप में काउंसलर पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका है.

Tags: Delhi news, Sharjeel Imam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें