आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ जेल में 'सुसाइड वॉच' पर रखा गया है. यह तस्वीर तबकी है जब उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी एफएसएल ले जाया गया था. (ANI Photo)
नई दिल्ली: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ जेल में ‘सुसाइड वॉच’ पर रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन को डर है कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकता है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेल कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि आफताब द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज उसकी पहुंच के भीतर न रखी जाए. आफताब तिहाड़ में जेल नंबर 4 में बंद है. उसकी अप्रत्याशित प्रकृति को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
आफताब ने 20 दिन से अधिक की पूछताछ और पुलिस हिरासत में अत्यधिक संयम और शांति दिखाई है, जिसने जांचकर्ताओं को हैरान कर दिया है. वह दो छोटे अपराधियों के साथ बंद है, जिन्हें उस पर नजर रखने के लिए कहा गया है. जेल में वह चैन से सो रहा है और उनसे बातें कर रहा है. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के एक और दौर से गुजरने की संभावना है, जिसके बाद उसका नार्को टेस्ट होगा. तिहाड़ के सूत्रों के मुताबिक, वह रविवार सुबह करीब 6 बजे उठा और नाश्ता किया. जेल कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, आफताब ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखाया. उसने अन्य 2 कैदियों से जेल की प्रक्रियाओं के बारे में बातचीत की.
रिपोर्ट में तिहाड़ के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘कैदियों ने जेल स्टाफ को बताया कि आफताब उनसे कह रहा था कि वह पहली बार जेल में आया है और यहां प्रदान की जाने वाली भोजन की गुणवत्ता, समय और अन्य सुविधाओं के बारे में जानना चाहता है.’ वह टहलने के लिए सेल से बाहर जाना चाहता था, लेकिन इसमें शामिल जोखिम के कारण उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. आम तौर पर, कैदी आपस में अपने मामलों के बारे में बातें करते हैं, लेकिन जब उससे श्रद्धा की हत्या के बारे में पूछा गया, तो वह चुप रहा. दोनों कैदियों को आफताब के साथ मामले पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा गया है. रविवार को उसे कोई अखबार नहीं दिया गया.
एक अधिकारी ने कहा कि अगर आफताब को किसी प्रक्रिया के लिए सेल से बाहर ले जाया जाता है, तो उसे जेल के दो कर्मचारियों द्वारा एस्कॉर्ट किया जाएगा. तिहाड़ के अधिकारियों को मिली एक आदेश प्रति के अनुसार, आफताब को 28 नवंबर, 29 नवंबर और 5 दिसंबर को परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा. रोहिणी एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को भी जारी रहेगा. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कई अनुत्तरित प्रश्न अब भी पूछे जाने बाकी हैं. सोमवार को उसका पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा करने की कोशिश करेंगे और फिर नार्को सेशन शुरू करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Crime, Delhi Crime Branch, Delhi Crime News
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...
गजब है इस शहर का मुकद्दर! 2 जिलों की सीमाओं में पड़ता है यह कस्बा, सुविधा 25 हजार के लिए, फायदा उठाते हैं 50 हजार
PHOTOS: आखिर व्लादिमीर पुतिन ऐसे क्यों चलते हैं...कोई बीमारी है या कुछ 'राज'? जानें जवाब