गाजियाबाद. एनसीआर (NCR) में घर लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Avas Vikas Parishad) दिल्ली बार्डर पर योजना लांच कर रहा है. खास बात है कि ये योजना सिंगल स्टोरी (Single Story) भवनों की होगी. परिषद की योजना इसी माह लांच की जाएगी. लखनऊ मुख्यालय में इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं. परिषद के अधिकारियों का कहना है कि योजना इसी माह लांच कर दी जाएगी. भवन 2023 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद सोनिया विहार बार्डर से महज 4 किमी की दूरी स्थिति मंडोला विहार में यह योजना लांच की जाएगी. आवास विकास परिषद की प्रदेश में सबसे ज्यादा जमीन यहीं पर है. चूंकि अगले माह से विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना है, इसलिए परिषद इसी माह योजना लांच कर देगा. परिषद में हाल ही में हुई मीटिंग में योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. ये भवन सेमीफिनिश्ड होंगे.
चार श्रेणी में होंगे भवन
मंडोला विहार सेक्टर 6 में बनने वाले भवन चार श्रेणी के होंगे. इनकी कुल संख्या 252 है. भवनों के निर्माण शुरू होने की संभावित तिथि जनवरी 2023 है और निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि दिसंबर 2023 है. दो श्रेणी एलआईजी और दो श्रेणी एमआईजी भवन होंगे.
भवनों की संख्या
एलआईजी भवन कम क्षेत्रफल वाले 60 और अधिक क्षेत्रफल वाले 75 भवन बनाए जाएंगे, वहीं, एमआइजी कम क्षेत्रफल वाले 60 और अधिक क्षेत्रफल वाले 58 भवन बनाए जाएंगे. सभी श्रेणी के 252 भवन बनाए जाएंगे.
कीमत और क्षेत्रफल
5000 फ्लैट पहले ही बन चुके हैं
मंडोला विहार योजना में करीब 5000 फ्लैट बन चुके हैं. भविष्य में दिल्ली सहारनपुर हाईवे से कनेक्ट होने की वजह से परिषद अब इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने की तैयारी कर रहा है. परिषद मुख्यालय लखनऊ के अधिकारियों के अनुसार इस योजना में और भी कई बड़े प्रोजेक्ट भविष्य में लांच किए जाएंगे.
मुख्य मार्ग से आधा किमी दूरी पर होंगे घर
आवास विकास परिषद के यह घर मुख्य मार्ग से बिल्कुल करीब होंगे. दिल्ली सहारनपुर हाईवे से इनकी दूरी केवल .5 किमी. होगी. यह योजना सेक्टर 6 में लांच की जा रही है. यानी परिषद कार्यालय के सामने यह योजना होगी, जिससे लोगों को मुख्य मार्ग पहुंचने में परेशानी न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Ghaziabad News, House, Own flat