नई दिल्ली. देश में कल यानि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use Plastic) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. हालांकि केंद्र सहित कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक की बनी हुई सिर्फ 19 चीजों पर ही बैन लगाया है, जबकि एक व्यक्ति सैकड़ों प्लास्टिक से बनी चीजों को रोजाना इस्तेमाल करता है. बैन की गईं ये सिंगल यूज प्लास्टिक से बनीं ऐसी चीजें हैं जो आज बहुतायत में इस्तेमाल की जा रही हैं, हालांकि अभी भी इन वस्तुओं में प्लास्टिक की बोतलों (Plastic Bottle) को शामिल नहीं किया गया है. जिनका न केवल इस्तेमाल बच्चे, बड़े सहित बुजुर्ग करते हैं, बल्कि आंकड़ों के मुताबिक कुल सॉलिड वेस्ट का 8 फीसदी हिस्सा इन प्लास्टिक बोतलों से ही आता है.
देश में बैन किए गए 19 आयटमों में प्लास्टिक कैरी बैग, पॉलीथीन (75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले), प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की प्लास्टिक डंडी, आइसक्रीम की प्लास्टिक डंडी, थर्मोकॉल के सजावटी सामान, प्लास्टिक की प्लेट, कप, ग्लास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली पन्नी, इनविटेशन कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नी, 100 माइक्रोन से पतले पीवीसी व प्लास्टिक के बैनर आदि शामिल किए गए हैं जबकि प्लास्टिक की बोतलों को छोड़ दिया गया है.
मल्टी लेयर्ड पैकेजिंग भी नहीं की गई बैन
इस बारे में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के प्रोग्राम मैनेजर सिद्धार्थ सिंह न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में कहते हैं कि बैन किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक के आयटमों की सूची व्यापक नहीं है. इस सूची में सिंगल यूज प्लास्टिक वाली मल्टी लेयर्ड पैकेजिंग को शामिल नहीं किया गया है. जबकि एमएलपी का उपयोग तत्काल इस्तेमाल करने वाली चीजों जैसे चिप्स, शैंपू, गुटखा आदि के पाउचों के रूप में किया जाता है. खास बात है कि इन पैकेट्स या रैपर्स को आसानी से इकठ्ठा भी नहीं किया जा सकता है और न ही इनके रीसाइकिलिंग हो पाती है.
प्लास्टिक की बोतलों को इसलिए नहीं किया गया प्रतिबंधित
सिंह कहते हैं कि जहां तक प्लास्टिक की बोतलों को जिनमें पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स, पेय पदार्थों के लिए इस्तेमाल की जा रहीं बोतलों को इस बैन में शामिल नहीं किया गया है. इसकी प्रमुख दो वजहें हैं. पहली ये कि बोतलों का कलेक्शन काफी आसान है. कचरे में से प्लास्टिक बीनने वाले सबसे पहले और आसानी से प्लास्टिक की बोतलों को ही इकठ्ठा करते हैं. कह सकते हैं कि इन बोतलों के ऊपर ही इन लोगों की आजीविका चलती है. ऐसे में इन्हें आसानी से इकठ्ठा किया जा सकता है. दूसरा एक्सटेंडेंड प्रोड्यूसर रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत जो भी कंपनियां चाहे वे प्लास्टिक की बोतलों में पानी बेच रही हैं या पेय पदार्थ बेच रही हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे एक साल में जितना भी सिंगल यूज प्लास्टिक पैदा कर रही हैं, एक साल में उतनी ही मात्रा में ईपीआर के तहत इस सिंगल यूज प्लास्टिक को वापस इकठ्ठा कर उसे प्रोसेस कराएं.
बैन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें बंद
विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी जो भी सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 आयटम बैन किए गए हैं, ये सभी ऐसे आयटम हैं, जिनका कलेक्शन ही काफी कठिन है, फिर इनकी रीसाइकलिंग या इन्हें रीप्रोड्यूज करने का तो मुद्दा ही नहीं बनता है. यही वजह है कि अभी प्लास्टिक की बोतलों को छोड़कर इन आयटमों को प्रतिबंधित किया गया है. आने वाले समय में संभव है कि और भी बदलाव हों और होने भी चाहिए. इसके साथ लोगों को भी बैन आयटमों का इस्तेमाल बंद करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य उत्पादों को बैन करने की मांग करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Plastic waste, Single use Plastic
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने