नई दिल्ली. क्या कोई अपने सिर के बालों में लाखों रुपए की कीमत का गोल्ड छुपा सकता है. शायद आपको यह बात सुनने में फिल्मी लगे, लेकिन सच है. दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से एक शख्स को कस्टम ने गिरफ्तार किया है. यह शख्स अपने सिर के बालों में छुपाकर 600 ग्राम से ज़्यादा गोल्ड लाया था.अबू धाबी से यह शख्स भारत पहुंचा था. चेकिंग करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
इस शख्स के सिर की तलाशी ली गई तो बालों के नीचे पाउच में स्मगलिंग का गोल्ड छुपा हुआ था. पाउच को गोंद से चिपकाया गया था. इसी पाउच में दो फोल्ड कैप्सूल भी निकले हैं.
आंखों में धूल झोंकने की कोशिश में जुटे हुए हैं
आप भी देखिए कैसे यह पाउच सिर पर लगाई हुई नकली बालों की विग के नीचे छुपाया गया था. सिर में से जब नकली बालों की विग हटाई गई तो उसके नीचे यह गोल्ड पाउच निकला. इस गोल्ड की कीमत 30 लाख है, जो स्मगलिंग का गोल्ड है. गोल्ड को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्मगलिंग का यह तरीका देखकर साफ है कि कैसे स्मगलर नए-नए तरीकों से कस्टम डिपार्टमेंट की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
दोनों तस्करों ने अपनी पहचान युगांडा की बताई थी
बता दें कि दिल्ली एयर पोर्ट से आए दिन स्मगलर पकड़े जाते हैं. पिछले साल ही दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने दो शातिर अंतरर्राष्ट्रीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों ने सूटकेस और किताबों में अतिरक्त परत लगाकर हेरोइन छिपा रखी थी. जब कस्टम विभाग के अधिकारियों ने किताबों और सूटकेस की तलाशी ली तो उन्होंने उसमें करीब 9.8 किलो हेरोइन बरामद की. जब्त हेरोइन की कीमत करीब 68 करोड़ रुपए आंकी गई है. पकड़े गए दोनों तस्करों ने अपनी पहचान युगांडा की बताई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi airport, Delhi news, Delhi news update, Smuggling