निर्भया कांड के दोषियों को 16 दिसंबर को ही फांसी देने की उठी मांग
नई दिल्ली. पीपुल्स अगेंस्ट रेप इन इंडिया (परी) की संस्थापक और निर्भया केस (Nirbhaya Case) की पैरोकार योगिता भयाना (Yogita Bhayana) ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि इस केस के दोषियों को 16 दिसंबर को ही फांसी दी जाए, अन्यथा मुझे इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए. योगिता ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी निर्भया कांड को चलते लगभग सात साल हो चुके हैं. लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है. मुझे अपने ऊपर शर्म और बेबसी महसूस होती है.
योगिता इस केस में न्याय दिलाने के लिए शुरू से ही जुड़ी रही हैं. निर्भया आंदोलन के जरिए लगातार मृत्युदंड की मांग करती रही हैं. उनका कहना है कि इस तरह के मामलों में न्याय मिलने का वक्त तय किया जाए. अगर फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में सात साल का वक्त लगेगा तो सामान्य केस में क्या होगा. जबकि इस केस को पूरी दुनिया जानती है. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ के लिए खड़ा हुआ था.
मैंने माननीय राष्ट्रपति जी से अपनी इच्छामृत्यु की इजाजत माँगी है।
निर्भया कांड के लगभग 7 साल हो चुके हैं,अभी तक न्याय नहीं मिला,मुझे अपने ऊपर शर्म और बेबसी महसूस होती है।16 दिसंबर को ही निर्भया के दोषियों को फांसी दें,अन्यथा मुझे इच्छामृत्यु की इजाजत दे।#16_को_ही_फांसी_दो pic.twitter.com/O7kM4XgGkU
— Yogita Bhayana (@yogitabhayana) December 10, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nirbhaya, President of India, Rape Case, Tihar jail