नई दिल्ली. 1 अगस्त को देशभर में ईद उल अजहा यानि बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. आम तौर पर बड़ी संख्या में लोग ईद (Eid) की नमाज (Namaz) पढ़ने मस्जिदों (Mosques) में पंहुचते हैं. कोरोना (Coronavirus) के बीच पहली ईद है जब मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिग के साथ ईद की नमाज अदा की जाएगी.
मस्जिदों में तैयारियां जारी
दिल्ली की मस्जिदों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. पुरानी दिल्ली के शाही फतेहपुरी मस्जिद में सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग के लिए निशान लगाए गए हैं. फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Mosque) में नमाज सुबह 7:15 बजे होगी. ये वक्त भी कोरोना की वजह से घटाया गया है. आम तौर पर ईद की नमाज सुबह 8 बजे के बाद होती है.
सरकार की गाइडलाइंस पर अमल हो
फतेहपुरी मस्जिद अनलॉक होने के बाद 8 जून से खुली हुई है. मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि हमारी कोशिश है सरकार की गाइडलाइंस पर अमल होना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिग के लिए निशान लगाएं गए हैं. मास्क लगाकर लोग आएं. मस्जिद को सैनेटाइज किया जा रहा है. घर से मुसल्ला (नमाज पढ़ने वाला कपड़ा) लेकर आने को कहा गया है. ये ईद की नमाज वाजिब है, फर्ज नहीं है. हम लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं बड़ी मस्जिद में नमाज न पढ़ने आएं, अपने मोहल्लों में नमाज पढ़ें. साथ में बूढ़े और बच्चे नमाज पढ़ने न आएं.
'घर पर पढ़ लें नमाज'
शाही इमाम ने कहा मजहब में हर ऑप्शन दिया गया है. ईद की नमाज फर्ज नहीं वाजिब है. अपनी जान बचाना लाजमी है और फर्ज है. मस्जिद न आएं अपने घर पर नमाज पढ़ लें. दिल्ली में जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद ये वो बड़ी मस्जिद हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज पढ़ने आते हैं. जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे और फतेहपुरी मस्जिद में 7:15 बजे नमाज अदा की जाएगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bakrid wishes, Coronavirus, Eid, Mosques
FIRST PUBLISHED : July 30, 2020, 16:01 IST