नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में खुद को एक आध्यात्मिक गुरु (Spiritual Master) का अनुयायी बता लोगों की परेशानी दूर करने का आश्वासन दे उन्हें ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोहिणी दक्षिण पुलिस थाने (Rohini South Police Station) में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि कुछ लोगों ने उसे ठगा और उसका कीमती सामान चोरी हो गया. शिकायतकर्ता ने कहा कि मंगलवार दोपहर को लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर उसके पास एक व्यक्ति किसी का पता पूछने आया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि तभी अचानक से एक महिला भी आई और उसने दावा किया कि वह व्यक्ति “राधा स्वामी” का अनुयायी है और समस्याओं का समाधान बताता है.
अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उनकी बात पर विश्वास किया और वे उसे एक पार्क में ले गए जहां उसकी सोने की चूड़ियां, अंगूठी और कान की बाली उतरवा ली और गहने एक रुमाल में रख दिया. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने रुमाल बदल दिया और जब महिला ने अगली सुबह रुमाल खोलकर देखा तो उसमें लोहे की चूड़ियां थीं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला से रुमाल तकिये के नीचे रखने और सुबह खोलने को कहा था.
उन्होंने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी लोगों को ठगा है
पुलिस ने बताया कि इस मामले में इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद दिल्ली निवासी लव कुमार (50) और आशु अरोड़ा (24) और पंजाब के लुधियाना की रहने वाली रजनी अरोड़ा (62) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने शुक्रवार को यह स्वीकार किया कि वे इसी तरह का अपराध गुरुग्राम में करने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी लोगों को ठगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi news today, Delhi news update, Delhi police