गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद (Ghaziabad) की तर्ज पर स्पोर्ट्स मॉडल (Sports Model) विकसित होगा. उत्तर प्रदेश शासन ने इस संबंध में सभी स्थानीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि गाजियाबाद नगर निगम की तरह अवैध कब्जा की हुई जमीन मुक्त कराएं और वहां ग्राउंड विकसित कर स्पोर्ट्स एक्टीविटीज को बढ़ावा दिया जाए.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारी, नगरायुक्त के अलावा सभी नगर पालिका, परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान के तहत ग्रीन बेल्ट, बंजर और चारागाह की भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाए. प्रमुख सचिव ने बड़े पार्कों में किड्स जोन और ओपन जिम बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने की तैयारी
ये है गाजियाबाद स्पोर्ट्स मॉडल
गाजियाबाद को स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पहले गाजियाबाद नगर निगम ने योजना बनाई थी. इसके तहत नगरायुक्त ने विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया और अब वहां पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू की जा रही हैं. गांवों में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने वाले खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं. वहीं, गाजियाबाद शहर में चार स्थानों पर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स बनाने की तैयारी है. इसके अलावा शहर की कॉलोनियों के पार्क में प्ले जोन से बनाया जा जा रहे हैं. गाजियाबाद नगर निगम का यह स्पोर्ट्स मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.
ये भी दिल्ली-एनसीआर का पहला रोपवे बनेगा गाजियाबाद में, ये होगा रूट
सभी निकायों में लागू होगा यह मॉडल
शासन से जारी निर्देश के अनुसार सभी नगर निकायों में अब यह मॉडल लागू होगा. प्रमुख सचिव ने स्थानीय निकायों के अधीन ग्रीन बेल्ट, बंजर और चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर पार्क और खेल मैदान विकसित करने को कहा है. साथ ही, यह भी निर्देश दिए हैं कि इस मामले में किसी भी तरह से लापरवाही न की जाए. विशेष अभियान के दौरान सरकारी जमीन को चिन्हित किया जाए. गाजियाबाद नगर निगम पहले इस योजना काम शुरू कर चुका है. इस योजना के दो लाभ होंगे. पहला सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त होगी और दूसरा आम नागरिकों और खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए खेल के मैदान मिल सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news
PHOTOS: अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि आज, PM मोदी के साथ राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने 'सदैव अटल' पर दी श्रद्धांजलि
पड़ोस की रिंकी के मैथ्स में आए 100 में से 99 नंबर तो कहां गया 1 नंबर? चुटकुले पढ़कर जानें कहां है एक नंबर
Liger Star: अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा के बीच दिखी केमिस्ट्री, ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रही एक्ट्रेस, देखिए