होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /यूपी रेरा के आदेश से Delhi-NCR में पूरा होगा 660 फ्लैट का अधूरा प्रोजेक्ट, जानें प्लान

यूपी रेरा के आदेश से Delhi-NCR में पूरा होगा 660 फ्लैट का अधूरा प्रोजेक्ट, जानें प्लान

रेरा ने आदेश जारी करते हुए अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए एक दूसरे बिल्डर्स को अधिग्रहित किया है.

रेरा ने आदेश जारी करते हुए अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए एक दूसरे बिल्डर्स को अधिग्रहित किया है.

दिसम्बर 2022 तक स्प्रिंग व्यू हाइट्स प्रोजेक्ट (Spring View Heights Project) को पूरा करने का काम शुरू हो गया है. पूरे प ...अधिक पढ़ें

    नोएडा. यूपी रेरा (UP RERA) की कार्रवाई जारी है. रेरा के फैसलों से जहां बिल्डर्स पर कार्रवाई के साथ लाखों-करोड़ों में जुर्माना लग रहा है तो वहीं फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) को बड़ी राहत मिल रही है. ऐसे ही एक और मामले में एक बड़े प्रोजेक्ट के 660 फ्लैट बायर्स के हक में फैसला आया है. रेरा ने आदेश जारी करते हुए अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए एक दूसरे बिल्डर्स को अधिग्रहित किया है. रेरा का यह फैसला स्प्रिंग व्यू हाइट्स आवासीय प्रोजेक्ट (Spring View Heights Project) से जुड़ा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रोजेक्ट के 6 टावर बनाए गए हैं. यह प्रोजेक्ट प्रमोटर मेसर्स सारे सामग रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू किया था. लेकिन अब इसे मैसर्स अर्बनब्रिक डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पूरा करेगी.

    यूपी रेरा ऐसे पूरा कराएगी सारे सामग के 660 फ्लैट

    यूपी रेरा के मुताबिक स्प्रिंग व्यू हाइट्स परियोजना प्लॉट नंबर -2, सागा क्रिसेंटपार्क इंटीग्रेटेड टाउनशिप, गांव शाहपुर बमहेटा, गाजियाबाद में है. प्रोजेक्ट के 6 टावरों के 660 फ्लैट में से  511 फ्लैट  की बिक्री हो चुकी है. 149 फ्लैट अभी बाकी रह गए हैं. 511 फ्लैट के मालिकों से अभी 99.53 करोड़ रुपये आना बाकी हैं. वहीं 149 फ्लैट बेचकर करीब 65.52 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. इस तरह से करीब 165 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. जबकि प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 107 करोड़ रुपये का खर्च ही आएगा.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    यूपी रेरा के पास ऐसे आया यह पूरा मामला

    यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि साल 2013 में प्रमोटर मेसर्स सारे सामग रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने स्प्रिंग व्यू हाइट्स आवासीय प्रोजेक्ट शुरू किया किया था. अप्रैल 2022 तक यह पूरा होना था. लेकिन 70 फीसद काम करने के बाद इसे अधूरा छोड़ दिया गया. अब दो महीने यानि 29 अप्रैल तक 30 फीसद काम पूरा होना नाममुकिन है.

    एक महीने के लिए बंद रहेगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड!, जानें वजह

    इस लिए प्रोजेक्ट के 6 टावर में 660 फ्लैट पूरा करने की जिम्मेदारी मैसर्स अर्बनब्रिक डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है. प्रमोटर और आवंटियों के संगठन, दोनों ने यूपी रेरा से इस मामले में दखल देने के साथ ही प्रोजेक्ट के अधूरे काम को पूरा कराने की मांग की थी, जिससे कि आवंटियों को जल्द से जल्द उनके फ्लैट पर कब्जा मिल जाए.

    Tags: Builder Society Noida Fines, Ghaziabad News, Own flat, UP RERA

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें