कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार घर में रहने की अपील की जा रही है. इस बीच कई सेलिब्रिटी भी लगातार अपने वीडियो मैसेजेज के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और जाने-माने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने भी आज फेसबुक (Facebook) पर लोगों से अपील की है कि वो घर में रहें और घर में रहते हुए भी खुद को फिट रखें.
लॉकडाउन के दौरान अपना वीडियो शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा कि कोरोना को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है, लेकिन जागरूकता का ये मतलब नहीं कि सर्दी या खांसी से घबरा जाएं. रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो परिवार के साथ घर पर हैं और अभी अपना काम खुद करते हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी फिट रहें, इसलिए शाम को पूरे परिवार के साथ एक्सरसाइज का प्रोग्राम रखा है.
बहरहाल, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर सरकार की तारीफ कर ये भी आश्वासन दिया कि सरकार के हर फैसले में कांग्रेस साथ रहेगी. आपको बता दें कि देशभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 700 से ऊपर पहुंच गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2020, 14:02 IST