होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Stray Dogs: राजधानी दिल्ली को अब लावारिस कुत्तों के आतंक से जल्द मिलेगी निजात, MCD की यह है तैयारी

Delhi Stray Dogs: राजधानी दिल्ली को अब लावारिस कुत्तों के आतंक से जल्द मिलेगी निजात, MCD की यह है तैयारी

Delhi Stray Dogs: दिल्ली में अब आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए विश्वस्तरीय मॉडल तैयार किया जाएगा.

Delhi Stray Dogs: दिल्ली में अब आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए विश्वस्तरीय मॉडल तैयार किया जाएगा.

दिल्ली में लावारिस कुत्तों (Terror of Stray Dogs) के लिए अब योजना बनेगी. दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबराय ने कहा है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली में लावारिस कुत्तों (Terror of Stray Dogs) के लिए अब योजना बनेगी. दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबराय ने कहा है कि राजधानी में करीब 6 लाख लावारिस कुत्ते हैं. बीते सात साल से दिल्ली में लावारिस कुत्तों की जनगणना नहीं की गई है. ऐसे में अब आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए विश्वस्तरीय मॉडल तैयार किया जाएगा. ओबरॉय राजधानी के करीब 6 लाख आवारा कुत्तों के लिए प्लान तैयार किया है. इसके लिए कुत्तों की नसबंदी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आरडब्ल्यू और पशु प्रेमियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा.

शैली ओबरॉय ने पिछले नगर निगम में रही सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने आवारा कुत्तों को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया और न ही जनगणना कराया. बता दें कि पिछले दिनों वसंत कुंज में दो बच्चों की मौत हुई थी. इस पर ओबरॉय ने कहा कि अभी तक पता नहीं चला है कि उनकी हत्या की गई है या आवारा कुत्तों के हमले में उनकी मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Street dog, dog attack in delhi, Shaili Oberoi on dog attack, Dog Attack Cases, Dog Attack Cases in india, Dog Attack Cases in hindi, dog attack data, dog attack in delhi, noida dog bite case, dog bite cases, dog bite, Dog attack, Dog Census, dog news, Noida, Ghaziabad, Delhi-NCR NEWS, common man issues, New Plan for street Dog, terror of street dog, आवारा कुत्तों के लिए बनेगा प्लान, आवारा कुत्तों के लिए राजधानी में बनेगा प्लान, नोएडा में कुत्तों का हमला, मासूम की गई जान, क्यों सोसायटियों में होती हैं कुत्ता काटने की घटनाएं, दिल्ली एनसीआऱ, नोएडा न्यूज, दिल्ली नगर निगम, महापौर शैली ओबरॉय, कुत्तों के काटने पर क्या करें, दिल्ली-एनसीआर न्यूज

आवारा कुत्‍ते कभी भी लोगों के लिए खासकर बच्‍चों के लिए मुसीबत पैदा कर देते हैं.

दिल्ली में आवारा कुत्तों के लिए अब बनेगा प्लान
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से देश के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद के साथ-साथ लखनऊ, कानपुर, मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में आवारा और पालतू कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. देश के कई हिस्सों से पालतू कुत्तों और स्ट्रीट डॉग के हमले की लगातार खबरें भी आ रही हैं. पिछले साल ही नोएडा में कुत्तों ने एक मासूम की जान ले ली थी. यह मामला नोएडा के सेक्टर- 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में हुआ था.

ये भी पढ़ें: Bank Complaint: बैंक करे अनदेखी तो आप RBI नहीं इन जगहों पर भी कर सकते हैं बैंकिंग से संबंधित शिकायत

नोएडा की घटना के बाद लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला था. इस कैंडल मार्च में छोटे-छोटे बच्चे भी पोस्टर लेकर शामिल हुए थे. इस कैंडल मार्च का वीडियो सामने आने के बाद से ही पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर देश में एक नई बहस शुरू हो गई थी. इस कैंडल मार्च में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था. इस घटना को लेकर लोगों ने सोशल साइट्स पर अपना विरोध दर्ज कराया था. कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश इस कदर था कि वे सड़क जाम करने से लेकर कैंडल मार्च तक निकाला गया था.

Tags: Attack of stray dogs, Delhi mayor, Delhi MCD, Delhi news update, Dog squad

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें