होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Kanjhawala Case: कंझावला कांड की मृतका के घर के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील, पर‍िजनों से म‍िल सकते हैं स‍िसोद‍िया!

Kanjhawala Case: कंझावला कांड की मृतका के घर के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील, पर‍िजनों से म‍िल सकते हैं स‍िसोद‍िया!

मंगोलपुरी के करण व‍िहार स्‍थ‍ित मृतका के घर की तरफ जाने वाली सभी गल‍ियों को छावनी के रूप में तबदील कर द‍िया गया है. (Photo-Manav Yadav)

मंगोलपुरी के करण व‍िहार स्‍थ‍ित मृतका के घर की तरफ जाने वाली सभी गल‍ियों को छावनी के रूप में तबदील कर द‍िया गया है. (Photo-Manav Yadav)

Sultanipuri Kanjhawala Accident Case : मंगोलपुरी (Mangolpuri) के करण व‍िहार (Karan Vihar) की रहने वाली मृतका के घर के इ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कल करीब डेढ़ घंटे तक शव का पोस्‍टमॉर्टम क‍िया गया था
द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया और आत‍िशी मुलाकात कर सकते हैं
बैर‍िकेड‍िंग करके गल‍ियों में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के सुल्‍तानपुरी (Sultanipuri Accident Case) में 20 साल की युवती को कार से 12 क‍िलोमीटर तक घसीटकर ले जाने से हुई मौत की गुत्‍थी सुलझाने के ल‍िए अब द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) को एक चश्‍मदीद गवाह म‍िल गया है. मृतक लड़की की दोस्‍त द‍िल्‍ली पुल‍िस के साथ सहयोग कर रही है और उसके बयान दर्ज क‍िए जा चुके हैं. खुद स्पेशल सीपी सागर प्रीत सिंह हुड्डा ने इस बात की जानकारी दी है.

बताया जाता है क‍ि मंगोलपुरी (Mangolpuri) के करण व‍िहार (Karan Vihar) की रहने वाली मृतका के पर‍िजन भी इन्साफ की गुहार लगा रहे हैं. माना जा रहा है क‍ि पर‍िजन आज ही मृतका का अंत‍िम संस्‍कार करेंगे. इसके चलते पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर द‍िया गया है. माना जा रहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी परिजनों से मिलने जा सकते हैं.

जानकारी के मुताब‍िक, मृतका के पर‍िजनों की ओर से पहले शव को तब तक नहीं लेने के ल‍िए कहा जा रहा था, जब तक उनको पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट नहीं सौंपी जाती. लेक‍िन अब पर‍िजनों की ओर से शव का आज ही अंत‍िम संस्‍कार क‍िया जा सकता है. इसके चलते मंगोलपुरी के करण व‍िहार स्‍थ‍ित मृतका के घर की तरफ जाने वाली सभी गल‍ियों को छावनी के रूप में तबदील कर द‍िया गया है.

हर गली के चप्‍पे-चप्‍पे पर भारी पुल‍िस बल तैनात क‍िया गया है.

हर गली के चप्‍पे-चप्‍पे पर भारी पुल‍िस बल तैनात क‍िया गया है. (Photo-Manav Yadav)

Kanjhawala Accident Case: कंझावला कांड में सामने आया एक और CCTV फुटेज, मृतका के साथ दिखी दूसरी लड़की

हर गली के चप्‍पे-चप्‍पे पर भारी पुल‍िस बल तैनात क‍िया गया है. हर गली के एंट्री प्‍वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं बैर‍िकेड‍िंग करके उन गल‍ियों में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. क्षेत्र के लोगों के आज काम पर नहीं जाने की खबर भी आ रही है.

करण व‍िहार स्‍थ‍ित मृतका के घर की तरफ जाने वाली सभी गल‍ियों को छावनी के रूप में तबदील कर द‍िया गया है.

करण व‍िहार स्‍थ‍ित मृतका के घर की तरफ जाने वाली सभी गल‍ियों को छावनी के रूप में बदल द‍िया है. (Photo-Manav Yadav)

बताया जा रहा है क‍ि पुल‍िस की बैर‍िकेड‍िंग के चलते ऐसा हुआ है. कल भी सुल्‍तानपुरी थाने पर स्‍थानीय लोगों ने भारी संख्‍या में एकत्र होकर प्रदर्शन क‍िया था और व‍िरोध के चलते आम आदमी पार्टी की मंगोलपुरी से व‍िधायक राखी ब‍िरला की गाड़ी पर भी गुस्‍सा न‍िकाला था.

सूत्र बताते हैं क‍ि पीड़‍ित पर‍िवार से आज द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम और गृह मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) और आत‍िशी भी मुलाकात कर सकते हैं. भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) भी पर‍िजनों से मुलाकात कर सकते हैं. उन्‍होंने इस बारे में ट्वीटर पर भी जानकारी शेयर की थी. पर‍िजन द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना, सीएम अरव‍िंद केजरीवाल से भी गुहार लगा रहे हैं क‍ि वह पीड़‍ित पर‍िवार से म‍िलकर उनके हालातों को देखें और उनकी मदद को आगे आएं. बताते चलें क‍ि मौलाना आजाद मेड‍िकल कॉलेज में कल करीब डेढ़ घंटे तक शव का पोस्‍टमॉर्टम क‍िया गया था. इसके बाद आज शव को पर‍िजनों को सौंप द‍िया जाएगा.

Tags: Accident, Delhi LG, Delhi police, Home ministry, Manish sisodia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें