सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस घटना पर एलजी सक्सेना से बातचीत की है. एलजी ने सीएम को सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. (File Photo)
नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी अंतर्गत सुल्तानपुरी इलाके (Sultanipuri Accident Case) की घटना पर बवाल और ज्यादा हो गया है. इलाके में लोग प्रदर्शन कर इन्साफ की मांग कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने सुबह के वक्त पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर संजय अरोरा को भी तलब किया था.
एलजी ने इस मामले पर पुलिस कमिश्नर के साथ अहम मीटिंग की और पूरे मामले की सिलसिलेवार विस्तार से जानकारी ली है. उनको मामले में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतने और सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस घटना पर एलजी सक्सेना से बातचीत की है. एलजी ने सीएम को सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
कंझावला मामले (Kanjhawala Incident) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उप-राज्यपाल विनय सक्सेना से बात की है. सीएम केजरीवाल ने LG से आग्रह किया कि दोषियों के खिलाफ आईपीसी की कड़ी से कड़ी धाराएं लगाकर कार्रवाई की जाए. आरोपी कितने भी रसूखदार हों, लेकिन कोई भी नरमी नहीं बरती जाए. एलजी ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.
पुलिस कमिश्नर की LG के साथ चली डेढ़ घंटे तक मीटिंग
इस बीच देखा जाए तो एलजी वीके सक्सेना ने आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर को राजनिवास बुलाया था. एलजी ने पुलिस कमिश्नर से पल-पल की जानकारी ली है. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली थी. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने एलजी सक्सेना को कंझावला मामले से जुड़ी एक-एक जानकारी बतायी है. वहीं इस मामले में अभी तक जो-जो कार्रवाई की, उसकी जानकारी दी गई है.
आरपी सिंह बोले-कोई BJP का नहीं, यदि हो तो भी सख्त कार्रवाई करें
भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने इस मामले पर कहा है कि अगर कहीं पर भी दिल्ली पुलिस की नालायकी है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. एलजी साहब को देखना चाहिए, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वो कोई भी हो. कोई भी भाजपा का नहीं है, लेकिन यदि कोई है भी तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी का काम राजनीति करना ही है.
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़िता का आज पोस्टमॉर्टम भी किया जा रहा है. पीड़िता एक इवेंट ऑर्गेनाइजर बताई गई है. इस घटना के बाद से न्यू ईयर पर राजधानी की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़ हो गए हैं. इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली महिला आयोग ने भी डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सुरक्षा पर एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है.
(मानव यादव और यतेन्द्र शर्मा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Arvind kejriwal, Delhi LG, Delhi police