सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती को कार से कई किलोमीटर तक घसीटने के मामले में मृतका के परिजन और स्थानीय लोग थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. (न्यूज 18 हिन्दी)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवती को टक्कर मारने और उन्हें कई किलोमीटर तक घसीटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. युवती की मौत के बाद परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. सोमवार को मृतका के परिजन और स्थानीय लोग सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं. मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. प्रदर्शन के चलते मुख्य सड़क पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई.
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान थाने के बाहर एक गाड़ी पर भी हमला कर उसमें तोड़फोड़ की है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपियों को सौंपने की मांग की. आक्रोशित लोगों ने कहा कि आरोपियों को उन्हें सौंप दिया जाए, वे खुद न्याय कर देंगे.
बता दें कि 1 जनवरी 2023 को तड़के एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. स्कूटी सवार युवती कार में फंस गई और उनको कई किलोमीटर तक घसीटता हुए ले जाया गया. बताया जाता है कि कार में कुल 5 लोग सवार थे और वे नशे में धुत थे. इस हादसे में युवती की मौत हो गई. उनका शव निर्वस्त्र अवस्थ में बरामद किया गया. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमा लगा दिया. उत्तेजित लोगों ने एक कार पर भी हमला कर दिया, जिसमें वाहन का शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि यह कार आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान की है.
दिल्ली CM केजरीवाल बोले-आरोपी कितने रसूख वाले क्यों ना हों, फांसी की सजा मिले
पल-पल की जानकारी ले रहे LG
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सुल्तानपुरी घटना पर करीब से नजर गड़ाए हुए हैं. वह दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर को सुबह राजनिवास बुलाया जहां पर क़रीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने उपराज्यपाल को कंझावला मामले से जुड़ी एक-एक चीज की जानकारी दी है. इस मामले में अभी तक की कार्रवाई के बारे में भी उपराज्यपाल को अवगत कराया गया.
भड़के सीएम केजरीवाल
सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में हुई घटना के बाद हर तरफ से कठोर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर कहा कि ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘बेहद शर्मनाक घटना है. समझ में नहीं आता कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है. कुछ लड़कों ने एक लड़की को अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा. इसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मैं उम्मीद करता हूं कि चाहे आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यों ना हो उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. पत्रकार की गिरफ्तारी बात गलत है. आवाज़ उठाने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकते.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chief Minister Arvind Kejriwal, Crime News, Delhi news
जब परेशान होकर Undertaker के पास पहुंचे Brock Lesnar, छोड़ना चाहते थे WWE, डेडमैन ने दी दिल छू लेने वाली सलाह
IPS Training: पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग कहां होती है? LBSNAA के बाद कहां जाते हैं ट्रेनी?
चट्टान-सा मजबूत 'चिनाब ब्रिज', तेज हवा, भूकंप और ब्लास्ट सब बर्दाश्त कर लेगा, दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल