Delhi Crime: सुल्तानपुरी हादसे में लड़की की दर्दनाक मौत हुई. मृतका के मामा ने कहा है कि भांजी के साथ गलत काम हुआ. (Photo-ANI)
नई दिल्ली. दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए हादसे ने देश को हिला दिया है. यहां नए साल की रात कार सवार लड़कों ने स्कूटी से जा रही 20 साल की लड़की को पहले टक्कर मारी, फिर उसे कुछ किमी तक घसीटते हुए ले गए. पुलिस को लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला. इस हादसे को लेकर मृतका के मामा का दावा है कि यह महज हादसा नहीं है. बल्कि, भांजी के साथ गलत काम हुआ.
मृतका के मामा ने कहा, ‘लड़की को दस किलोमीटर तक घसीटा गया. उसका शव और स्कूटी दो अलग-अलग जगहों पर मिला. इसका मतलब है कि यह महज एक सड़क हादसा नहीं. जरूर लड़की को अकेला देखकर उसके साथ कुछ गलत किया गया. इसलिए स्कूटी कहीं और मिली और शव कहीं और मिला.’
मां ने भी लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, मृतका की मां भी आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. उसके बाद उसकी हत्या की गई है. मेरी तबीयत खराब रहती है. वो मेरी बेटी नहीं थी, बल्कि बेटा थी. घर में वही अकेली कमाने वाली थी. मेरे पति नहीं हैं और बच्चे भी अभी छोटे हैं. हम इंसांफ चाहते है.’ मृतका की मां ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी लड़कों ने शराब पी रखी थी. उनकी कार के अंदर खून मिला है. कल रात 9 बजे मेरी बेटी से आखिरी बार बात हुई थी. उसने कहा था वो देर से आएगी.
दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को समन
उधर, आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र के. सिंह ने कहा कि हादसे के आरोपियों को कार के नंबर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों का कहना है कि उनकी टक्कर स्कूटी से हुई थी, लेकिन वह ये नहीं जानते थे कि युवती उनकी कार के साथ कई किलोमीटर तक घिसटती गई. इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने भी पुलिस को समन जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, National News