बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में भीषण हादसे का वीडियो वायरल हुआ है. (फोटो-वीडियो ग्रैब)
दिल्ली. दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri Accident) में कार से लड़की को टक्कर मारने और फिर कई किलोमीटर तक की घटना ने देश को धकझोर दिया. मामले में लगातार चश्मदीद सामने आ रहे हैं.
विकास नाम के चश्मदीद ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. चश्मदीद विकास का कहना है पुलिस अगर त्वरित कार्रवाई होती तो हालात आज दूसरे होते. न्यूज़ 18 से बातचीत में विकास ने कहा कि है जिस वक्त पीड़ित लड़की उस गाड़ी से टकराई और जा रही थी तो वह रास्ते में मौजूद था. उसने दो बार पुलिस को कहा कि लड़की को कुछ हो गया है.
चश्मदीद विकास का यह भी कहना है अगर त्वरित पुलिस कार्रवाई होती तो हालात आज दूसरे होते. विकास ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता हूं. उस वक्त जब मैं आ रहा था तो मैंने लड़की को देखा. सबसे पहले मैंने चौकी पर पुलिस को सूचित किया था. उसके बाद मैंने 2 पुलिस वालों को बताया. ये पुलिस वाले कुछ ही दूरी पर खड़े थे. जब मैं वापस लौट रहा था तो मुझे चौकी पर कोई नहीं दिखा. मैं रुक नहीं सकता था. क्योंकि मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं और मेरी नौकरी जाने का खतरा था.
जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाली कार को आरोपी दीपक खन्ना नाम का शख्स गाड़ी चला रहा था. कार में कुल पांच लोग सवार थे. सेक्शन 279 के साथ मामले में 304 आईपीसी धारा पुलिस ने मामले में जोड़ी है. डीसीपी हिरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा औऱ पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.
क्या है मामला
नए साल की पहली सुबह यानी एक जनवरी तड़के का यह मामला है. कार ने स्कूटी सवार लड़की की टक्कर मारने के बाद उसके कई किमी तक घसीटा है. युवती की मौत होने के बाद उसकी लाश नग्न अवस्था में मिली. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है.
.
Tags: Car accident, Delhi Crime News, Delhi police, Maruti Suzuki Baleno