नोएडा. दिल्ली से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. 22 मई को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को कुछ देर के लिए बंद किया जा सकता है. इसे लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. गौरतलब रहे 22 मई को सुपरटेक के सियान और एपेक्स ट्विन टावर को गिराने का काम किया जाएगा. दोनों टावर विस्फोटक लगाकर गिराए जाएंगे. इस दौरान टावर का मलबा रोड पर आकर न गिर जाए, किसी को चोट न लग जाए इसके लिए यह जरूरी कदम उठाया जा सकता है. वहीं सेक्टर-93ए जहां टावर गिराने का काम चल रहा, वहां एक्सप्रेसवे से लगी सर्विस रोड को कम से कम एक महीने के लिए बंद किया जा सकता है.
सुपरटेक की एमराल्ड योजना के दोनों टावर सियान और एपेक्स को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया है. साइट पर काम कर रहे इंजीनियरों के मुताबिक पहला धमाका कर सियान टावर को चार सेकेंड में गिरा दिया जाएगा. फिर तीन सेकेंड का खाली वक्त दिया जाएगा. अगले आठवें सेकेंड में एपेक्स टावर को गिराया जाएगा. एक्सपर्ट टीम दोनों टावर से 200 मीटर दूर खड़े होकर रिमोट बटन से टावर को गिराएगी. सूत्रों की मानें तो इस काम के लिए करीब 4 हजार किलो बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा.
नोएडा सेक्टर-93ए में ट्विन टावर की साइट पर एफिडिस कंपनी के इंजीनियर्स का कहना है कि यह एक पूरी तरह से कंट्रोल ब्लास्ट होगा. इसका असर बहुत दूर तक नहीं होगा. वहीं कंपनी का यह भी कहना है कि अगर मुमकिन हुआ तो आसपास की आरडब्ल्यूए को कंट्रोल ब्लास्ट की एक पिक्चर भी दिखाई जाएगी कि कैसे यह किया जाता है.
अमेरिका की कंपनी इससे पहले भारत में ही मुम्बई और कोच्चि में भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिराने का काम कर चुकी है. कंपनी ने नोएडा अथॉरिटी में अपना प्रस्ताव पेश करते हुए बताया है कि वो ट्वीन टावर को वॉटरफाल का तरीका अपनाकर तोड़ेगी. इसके लिए टावर के कॉलम, बीम और दिवारों में कई जगह छेद कर वी शेप में एक्सप्लोसिव लगाया जाएगा. इस तरीके से टावर का मलबा एक झरने से गिरने वाले पानी की तरह से नीचे आएगा. खास बात यह है कि मलबा टावर के अंदर की ओर गिरेगा.
अक्सर देखा जाता है कि इस तरह से जब कहीं भी बिल्डिंग गिराई जाती है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है, लेकिन मौके पर मौजूद कंपनी के लोगों की मानें तो ट्विन टावर के 300 मीटर एरिया में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि जब टावर गिराए जाएंगे तो आसपास की सोसाइटी में भी छतों तक पर किसी को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन 300 मीटर दूर खड़े होकर टावर को गिरते हुए देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida Authority, Noida Expressway, Supertech twin tower