सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों में आरोपी शरजील इमाम की याचिका को सुनने से किया इनकार (पीटीआई फाइल फोटो)
दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम की उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया, जिसमें उसने आरोपी उमर खालिद की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उसके ऊपर की गई टिप्पणी को हटाने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि फैसले में की गई टिप्पणी का ट्रायल पर असर नहीं होगा.
दरअसल, दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने अपनी याचिका में कहा कि जब उमर खालिद वाले मुकदमे में वह पक्षकार ही नहीं था तो कोर्ट द्वारा उस पर कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है. इसलिए उमर खालिद की जमानत अर्जी खारिज करते हुए हाईकोर्ट द्वारा टिप्पणी को हटाया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Supreme Court