होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली में पहली कक्षा के छात्र को COVID-19 संक्रमण, स्कूल ने आनन-फानन कक्षाएं कराईं ऑनलाइन

दिल्ली में पहली कक्षा के छात्र को COVID-19 संक्रमण, स्कूल ने आनन-फानन कक्षाएं कराईं ऑनलाइन

Delhi Schools Reopening : दिल्ली के एक स्कूल में पहली कक्षा के छात्र में कोविड 19 के लक्षण मिलने से स्कूल को फिर से ऑनलाइन मोड में करना पड़ा.

Delhi Schools Reopening : दिल्ली के एक स्कूल में पहली कक्षा के छात्र में कोविड 19 के लक्षण मिलने से स्कूल को फिर से ऑनलाइन मोड में करना पड़ा.

Delhi Schools Reopen: छात्र बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित स्कूल गया था लेकिन उसके अभिभावकों ने शनिवार को प्रशासन को सू ...अधिक पढ़ें

नयी दिल्ली. उत्तरी दिल्ली के एक निजी स्कूल ने पहली कक्षा के एक छात्र में हल्के कोविड जैसे लक्षण विकसित होने के बाद फिर से पढ़ाई ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. इसके बाद सभी छात्रों और अभिभावकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह भी दी गई है. यह जानकारी स्कूल प्रशासन ने रविवार को दी है.

छात्र बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित स्कूल गया था लेकिन उसके अभिभावकों ने शनिवार को प्रशासन को सूचित किया कि उसमें सिरदर्द और दर्द जैसे कोविड के लक्षण विकसित हुए हैं. एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने सोमवार से नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलाने का फैसला किया.

प्रभावित छात्र गुरुवार को गया था स्कूल 

माडल टाउन स्थित स्कूल प्राचार्य ने कहा, “प्रभावित छात्र बृहस्पतिवार को स्कूल आया था और अगले दिन अनुपस्थित रहा. उसके अभिभावकों द्वारा हमें शनिवार को स्थिति के बारे में बताए जाने के बाद, हमने बाकी अभिभावकों को सूचित किया और उन्हें एहतियाती कदम उठाने और ऐसे मामलों में स्कूल प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा.”

एक दिन के स्थगित की गईं क्लासेस, ऑनलाइन चलेंगी

प्रिसिंपल ने कहा, “स्कूल के सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन फिर भी हमने एक दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा कि हालांकि वे स्कूल परिसर को सेनेटाइज करते हैं और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में अधिक सतर्क रहना चाहते हैं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना को लेकर जारी सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और अब एक अप्रैल से कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलाने का फैसला किया गया है. स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बुधवार से फिर से शुरू होंगी.

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 484 नए मामले मिले 

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,759 नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 440 मामले सामने आए थे, दो मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे, जिसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में, घर पर पृथक-वास में रहने वालों की संख्या में भी कमी सामने आई है.

Tags: Delhi News Alert, Delhi School Reopen

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें