होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को झटका, कोर्ट ने आरोप तय कर कहा- वह दिल्ली दंगों में था शामिल

AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को झटका, कोर्ट ने आरोप तय कर कहा- वह दिल्ली दंगों में था शामिल

दिल्ली की निचली अदालत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोप तय कर दिए हैं.

दिल्ली की निचली अदालत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोप तय कर दिए हैं.

Delhi Riots 2020: दिल्ली की निचली अदालत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली दंगों के एक मामले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दंगों के मामले में हुसैन के अलावा पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप निर्धारित किए हैं.
कोर्ट ने कहा कि ताहिर हुसैन के घर से पत्थर, पेट्रोल बम आदि फेंके जा रहे थे.

नई दिल्ली. दिल्ली की निचली अदालत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने 2020 में हुए इन दंगों के मामले में हुसैन के अलावा पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप निर्धारित किए हैं. कोर्ट ने कहा कि हुसैन केवल मूक दर्शक नहीं था, बल्कि उसने दंगों में सक्रियता से हिस्सा लिया था और वो गैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा लोगों को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़का रहा था. कोर्ट ने कहा कि ताहिर हुसैन के घर से पत्थर, पेट्रोल बम आदि फेंके जा रहे थे.

प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सभी आरोपियों के बीच साजिश थी कि हिंदू समुदाय के लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना है. इस मामले में अभियोजन पक्ष का आरोप था कि हुसैन ने मुस्लिमों को हिंदुओं के खिलाफ भड़काया और दंगों को सांप्रदायिक रंग दिया, ताकि दोनों समुदाय के बीच वैमनस्य बढ़ाया जा सके. जांच के दौरान भी पुलिस ने पाया था कि ताहिर हुसैन की बिल्डिंग का इस्तेमाल दंगाइयों ने किया था और वहां से ईंट-पत्थर, पेट्रोल बम, एसिड बम फेंके गए थे.

पोस्टर पर मचा था संग्राम
दरअसल, साल 2015 में आम आदमी पार्टी की तरफ से ताहिर हुसैन ने नए साल की शुभकामनाओं वाला एक पोस्टर बिजली के खंभे पर लगाया था, जिसके बाद ताहिर हुसैन पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुदकमा दर्ज हुआ था. दिल्ली के करावल नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत पर ताहिर हुसैन के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ था.

2015 में बिजली के खंभे पर जो बोर्ड लगाया गया था, उस पर ताहिर हुसैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो थी, जिसमें एक संदेश भी था-आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं. दिल्ली ने पुकारा केजरीवाल दोबारा; मोहम्मद ताहिर हुसैन- कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी, मुस्तफाबाद विधानसभा, 5 साल केजरीवाल.

Tags: Delhi news, Tahir hussain

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें