यूपी के गांव में 10 माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव जबकि माता पिता नेगेटिव आए हैं. (demo pic)
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के देश में पैर पसारने के बाद कोरोना को लेकर रोजाना ही नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मथुरा-आगरा हाइवे स्थित छरोरा गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस गांव के एक परिवार की कोरोना जांच होने के बाद 10 महीने की बच्ची पॉजिटिव निकल आई वहीं उसके माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इतना ही नहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि पिछले एक महीने से बच्ची घर से बाहर भी नहीं गई है. बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जहां हर कोई हैरान है वहीं परिजन जांच रिपोर्ट और इलाज प्रकिया पर भी सवाल उठा रहे हैं.
छरोरा गांव निवासी दीपक (बदला हुआ नाम) ने बताया कि 19 जुलाई को अचानक उन्हें और उनकी पत्नी को बुखार आ गया. वहीं उनकी 10 महीने की बेटी को सर्दी और पसलियों में जकड़न जैसी दिक्कत हुई. दो दिन तक घर में ही आराम करने के बाद वे 21 जुलाई को वृंदावन स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में दवा लेने के लिए पहुंचे. जब उन्होंने बताया कि उन्हें दो दिन से बुखार है तो अस्पताल वालों ने कोरोना जांच कराने के लिए कहा. बाहरी लोगों से किसी भी प्रकार का संपर्क या यात्रा न होने की जानकारी देने के बाद तीनों की कोरोना जांच हुई. जिसकी मेडिकल रिपोर्ट 24 जुलाई को आई.
दीपक ने बताया, ‘25 जुलाई को मेरे पास फोन आया कि आपकी बेटी को कोरोना हुआ है. मैंने अपनी और पत्नी की रिपोर्ट पूछी तो कहा गया कि हम दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह सुनते ही पत्नी रोने लगी. इसके कुछ देर बाद ही हमारे घर के चारों ओर टिन लगाकर सील कर दिया गया. दो पुलिसकर्मी हर वक्त पहरा देने लगे और हमें घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. इस दौरान किसी ने हमसे यह भी नहीं पूछा कि किसी चीज की जरूरत है. तीन दिन तक घर में बंद रहने और कोई दवा न मिलने पर हमने सीएमओ ऑफिस में इलाज की गुहार लगाई तो उन्होंने मेरी पत्नी और बेटी को एंबुलेंस भेजकर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया.’
डॉक्टर बोले इतनी छोटी बच्ची को नहीं हो सकता कोरोना, और फिर.....
दीपक ने बताया कि घर से पत्नी और बच्ची को आइसोलेशन के लिए अस्पताल तो भेज दिया लेकिन वहां कुछ ही देखने को मिला. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों की एक टीम पहुंची, वे बोले कि 10 महीने की बच्ची को कोरोना नहीं हो सकता और बच्ची को कोविड वार्ड के बजाय अलग जनरल वार्ड में भेज दिया. जहां अन्य बीमारियों के मरीज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Affected, Corona infected patient, Corona infection, Mathura news, Uttar pradesh news