नई दिल्ली. दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी आ गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस विमान ने बैंकाक से उड़ान भरी थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान के एक इंजन में ‘‘मामूली’’ खराबी आई थी.
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रनवे से हटने के बाद विमान का इंजन संख्या-2 बंद कर दिया गया क्योंकि पायलट इंजन संख्या-1 का इस्तेमाल कर एकल इंजन से संचालन करना चाहते थे. हालांकि, बाद में इंजन संख्या-1 ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद विमान को अन्य वाहन की सहायता से हटाया गया. उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
धधकती फ्लाइट नीचे लैंड करती हुई नजर आ रही थी
बता दें कि पिछले महीने पटना में दिल्ली के लिए टेक ऑफ करने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में आग लग गई थी. फ्लाइट में बर्ड हीट की घटना के बाद लगी आग से 185 यात्रियों की जान संकट में फंसी दिखी. हालांकि, जिला प्रशासन से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और पायलट की सूझबूझ से स्पाइसजेट के इस विमान को सुरक्षित लैंडिंग कराया गया और उसकी आग बुझाई गई. उस दौरान का वीडियो जो सामने आया है उसमें यह देखा जा रहा है कि आग लगने से धधकती फ्लाइट नीचे लैंड करती हुई नजर आ रही थी.
कोड वर्ड की वजह से ही 185 यात्रियों की जान बच पाई थी
वीडियो में आग लगने के बाद फ्लाइट की लैंडिंग को देखकर हर कोई सहम जा रहा था. विमान में आग का वीडियो देखकर साफ तौर पर यह पता चल रहा था कि मौत की आगोश में लगभग आ चुके सभी 185 यात्री सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि फ्लाइट में जब आग लगी तब एक कोड वर्ड एयर होस्टेस की तरफ से पायलट के लिए बोला गया. इस कोड वर्ड की वजह से ही 185 यात्रियों की जान बच पाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airport, Delhi news, Delhi news update