गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के साथ जो पंजाब पुलिस ने किया, वह अपहरण है. (Photo- ANI)
नयी दिल्ली. पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर अब राजनीतिक बवाल बढ़ने लगा है. भाजपा अब तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को पूरी तरीके से भुनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant ) भी उनसे मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा से मुलाकात की और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
प्रमोद सावंत ने कहा कि “मैं यहां अपने युवा मोर्चा के भाई तजिंदर सिंह बग्गा से मिलने आया हूं. मैं भी भाजयुमो उपाध्यक्ष था. उन्होंने कहा कि मेरे भाई बग्गा ने एक ट्वीट किया था लेकिन आप के केजरीवाल जी ने पंजाब पुलिस के माध्यम से मामला दर्ज किया, जिसने बाद में दिल्ली पुलिस को बताए बिना उनका अपहरण कर लिया.”
दिल्ली और हरियाणा पुलिस की सराहना करता हूं: सावंत
सावंत ने आगे कहा कि “मैं इसे अपहरण कहूंगा. उन्होंने कहा कि बग्गा के पिता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, पुलिस को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. मैं दिल्ली और हरियाणा पुलिस की सराहना करता हूं, क्योंकि उन्होंने उसे बीच में रोका और वापस ले आए. मैं केजरीवाल की निंदा करता हूं.”
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि आम आदमी पार्टी को गोवा ने अपना स्थान दिखा दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली भी अन्याय के खिलाफ खड़ी होगी और गोवा में जो हुआ वह दिल्ली में भी होगा. पंजाब पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है. गोवा में आप कभी सत्ता में नहीं आएगी और दिल्ली की जनता भी यही करेगी.
दिल्ली पुलिस देगी भाजपा नेता बग्गा को सुरक्षा
भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह उनके लिए सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेगी. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था लेकिन शहर की पुलिस उन्हें हरियाणा से यह कहते हुए वापस राष्ट्रीय राजधानी लेकर आयी कि पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तारी के बारे में सूचना नहीं दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहाकि बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताया है. हम सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करेंगे. दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा की शिकायत पर शुक्रवार को अपहरण का एक मामला दर्ज किया था. उनके पिता ने आरोप लगाया कि ‘‘कुछ लोग’’ सुबह करीब आठ बजे उनके घर आए और उनके बेटे को अगवा करके ले गए.
बेटा अपने मित्रों और समर्थकों के साथ देर रात घर वापस लौटा: पिता
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव बग्गा को पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में संबंध में गिरफ्तार किया गया. उन्हें शुक्रवार देर रात एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. प्रीतपाल बग्गा ने बताया कि उनका बेटा अपने मित्रों और समर्थकों के साथ देर रात करीब एक बजे घर वापस लौटा.
.
Tags: Delhi BJP, Delhi news, Delhi police, Pramod Sawant
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती