होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली के शराब प्रेमियों को झटका! अब नहीं होगा कोई ऑफर, न मिलेगी कोई छूट, जानें क्यों हुआ ऐसा

दिल्ली के शराब प्रेमियों को झटका! अब नहीं होगा कोई ऑफर, न मिलेगी कोई छूट, जानें क्यों हुआ ऐसा

प्रदेश सरकार ने 3 महीने पहले जनवरी में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी. ये नीति 1 अप्रैल से लागू हो गई है.

प्रदेश सरकार ने 3 महीने पहले जनवरी में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी. ये नीति 1 अप्रैल से लागू हो गई है.

Liquor News: दिल्ली में शराब पर मिल रही छूट के दौरान कानून व्यवस्‍था बिगड़ने के बाद आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश. आबक ...अधिक पढ़ें

नई ‌दिल्ली. राजधानी में लगातार 20 दिनों से जारी शराब पर छूट और लुभावने ऑफर आखिर मंगलवार से खत्‍म हो जाएंगे. आबकारी विभाग ने अब शराब बिक्री पर किसी भी तरह की छूट देने से रोक लगा दी है. आबकारी विभाग के अनुसार शराब की बिक्री पर छूट के चलते कानून व्यवस्‍था की स्थिति बिगड़ रही है. इसके चलते अब सोमवार के बाद किसी भी तरह का ऑफर या छूट नहीं दी जाएगी. आबकारी विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री को बढ़ाने के लिए ठेका संचानलक शराब की कीमतों में छूट के साथ ही कई ऑफर भी दे रहे थे. इससे शराब की दुकानों के बाहर भीड़ लगने लगी.

नहीं कर सकेंगे कोई प्रचार
भीड़ बढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में कानून व्यवस्‍था भी खराब हो गई. आबकारी विभाग के अनुसार इसी कारण के चलते अब छूट की किसी भी तरह की व्यवस्‍था को खत्म किया जा रहा है. विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब शराब ठेके वाले दुकान के बाहर कोई होर्डिंग या बैनर भी नहीं लगा सकेंगे साथ ही सोशल मीडिया पर भी छूट या अन्य किसी तरह के प्रचार पर रोक रहेगी.

दिल्ली में पिछले करीब 20 दिनों से छूट का सिलसिला जारी है. इस दौरान शराब के दुकानदारों ने 35 फीसदी तक छूट दी. इसी बीच कुछ दुकानों पर एक के साथ एक बोतल फ्री देने का भी सिलसिला चला. इससे ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी. गौरतलब है कि रविवार को भी दिल्ली के पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, बदरपुर बॉर्डर, शाहदरा, मंडोली सहित ही कई इलाकों के ठेकों पर भारी छूट दी गई. अभी तक दिल्ली में शराब की 580 दुकानों में से 400 दुकानों पर छूट दी जा रही है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में जारी नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे की संख्या भी घटाकर केवल 3 कर दी है. जो पिछले साल तक 21 थी. अब शराब और अफीम की लाइसेंसी दुकानें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिसव और गांधी जयंती के दिन बंद रखी जाएंगी.

Tags: Delhi news, Price of liquor in delhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें