होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Video: दिल्ली के नजफगढ़ में भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत, मलबे से निकाले गए 3 लोग

Video: दिल्ली के नजफगढ़ में भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत, मलबे से निकाले गए 3 लोग

नजफगढ़ के तुरा मंडी में तीन मंजिला बिल्डिंग ढहा. (फोटो-twitter/@biranchi_singh)

नजफगढ़ के तुरा मंडी में तीन मंजिला बिल्डिंग ढहा. (फोटो-twitter/@biranchi_singh)

दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में रविवार देर शाम 3 मंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. यह हादसा नजफगढ़ के ...अधिक पढ़ें

नवीन निश्चल
नई दिल्ली:
दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में रविवार देर शाम 3 मंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. इस घटना इलाके में कुछ ही पलों में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ आसपास जमा हो गई. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ और भी एजेंसियों की टीम पहुंच गईं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया.

फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 लोगों को मलबे से निकालकर जाफरपुरकलां के राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फायर बिग्रेड की कंट्रोल रूम को शाम 7:35  बजे पर 3 मंजिला घर के गिरने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और साथ में नजफगढ़ थाने की पूरी पुलिस टीम भी वहां मौजूद दिखी.

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरी OBC महासभा, लखनऊ में जलाईं रामचरित मानस की प्रतियां

यह हादसा नजफगढ़ के तुरा मंडी के बीकानेर स्वीट की बिल्डिंग में हुआ है. बिल्डिंग के ऊपर का हिस्सा निर्माणाधीन था. ऊपरी हिस्सा गिरने के कारण नीचे का भी हिस्सा कोलेप्स (Collapse) हो गया. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की टीम मौजूद है. यह पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि क्या मलबे में और कोई दबा तो नहीं है.

Tags: Building collapsed news, Delhi news today, New Delhi Latest News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें