नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा संचालित की जा रही ट्रेनों की संख्या में जहां कटौती की जा रही है. वहीं यात्रियों की संख्या कम होने के चलते अब ट्रेनों को रद्द करने का फैसला भी किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का फैसला किया गया है. यह सभी ट्रेनें आगरा फोर्ट, अजमेर, ईदगाह, बांदीकुई, अलवर और मथुरा के बीच संचालित होती हैं. 26 और 27 अप्रैल से अगले आदेशों तक यह सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाड़ी संख्या 04195, आगरा फोर्ट- अजमेर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.वहीं, गाड़ी संख्या 04196, अजमेर- आगरा फोर्ट स्पेशल रेलसेवा ट्रेन 27 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 01911, ईदगाह- बांदीकुई स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 01912, बांदीकुई- ईदगाह स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04171, मथुरा- अलवर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04172, अलवर- मथुरा स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Indian Railways, Irctc, Railway News
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 15:00 IST