नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद 29 मई को मानसा से सभी शूटर अलग- अलग रूट से फरार हुए थे. इनमें से 2 शूटरों समेत कुल 4 लोग मानसा से फतेहाबाद के रूट पर नेशनल हाइवे- 9 पर बने एक होटल में कुछ घण्टों के लिए रुके थे. नेशनल हाईवे- 9 पर होटल सांवरिया में कुछ घंटों के लिए ठहरने की भनक लगने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उस होटल के मालिक पवन को भी हिरासत में लिया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस होटल के कमरा नंबर 207 में ये सभी चारों लड़के ठहरे थे जो दूसरी मंजिल पर है. और इन्होंने होटल के रजिस्टर में झज्जर के पते पर रहने वाले एक सुमित नाम के शख्स का आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था जो फर्जी था. पूरी खबर यहां पढ़ें…
100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है
दिल्ली सरकार ने 30 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट यानी निवेश से 100 करोड़ की कमाई कर ली है. दिल्ली सरकार ने अपनी एजेंसी डीएचसीएफसी यानी दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन से पिछले दो सालों में लाभांश के रूप में 7.26 करोड़ रुपये कमाए हैं. डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस लाभ राशि का चेक सौंपा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार ने अब तक दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम (डीएचसीएफसी) में अपने 30 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले लाभांश के रूप में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. पूरी खबर यहां पढ़ें…
दिल्ली सरकार ने इन्वेस्ट किए 30 करोड़ रुपए और देखते ही देखते कमा लिए 100 करोड़, जानें कैसे
नोएड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने का इंतजार कर रहे लोगों को लिए खुशखबरी है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को विधिवत भूमि पूजन कर रनवे का निर्माण शुरू कर दिया. कंपनी रनवे के साथ टर्मिनल भवन का भी निर्माण करेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें…
गुड न्यूज: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे का निर्माण शुरू, जानें कब से भर सकेंगे उड़ान
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक, बेटी की कस्टडी को लेकर महिला ने बिसरख थाने में पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया है. महिला के पेट्रोल छिड़कते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला से माचिस छिनकर आत्महत्या के प्रयास को असफल किया. आनन-फानन में महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि हरियाणा की जींद थाना पुलिस बिसरख थाना इलाके में बच्ची को कस्टडी में लेने पहुंची थी. वहीं महिला का आरोप है कि हरियाणा पुलिस बिना कोई सूचना दिए ही घर से पति के साथ ही बेटी को उठा ले गई. पूरी खबर यहां पढ़ें…
जब थाने में ही पेट्रोल छिड़क महिला लगाने लगी खुद को आग, जानें फिर क्या हुआ
देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के साथ बदसलूकी करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों ने दिल्ली पुलिस के एक स्टाफ के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. इतना ही नहीं, इन लोगों ने पुलिस जवान की यूनिफॉर्म भी फाड़ दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें…
शराब की दुकान खोलने पर हो रहा था ‘संग्राम’, लोगों ने की पुलिसवाले से मारपीट; 10 गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi news updates, Top 5 news today, Top news, Top news today