नई दिल्ली. ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट की चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया की कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से पांच और दिनों के लिए जुबैर की हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग की. लेकिन कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. दरअसल, एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे पहले एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. पूरी खबर पढ़ें यहां…पटियाला हाउस कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
देश की राजधानी दिल्ली की 17 सड़कों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में 17 सड़कों को बेहतर बनाने और सुधार के लिए 13.58 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं के तहत तिलक नगर, विकासपुरी और जनकपुरी इलाकों में कुल 12.83 किलोमीटर सड़कें शामिल की जाएंगी. मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्धारित समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें कि सिसोदिया के पास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का प्रभार भी है. पूरी खबर पढ़ें यहां… खुशखबरी: केजरीवाल सरकार बदलने जा रही दिल्ली की इन 17 सड़कों की सूरत, जानें प्लान
दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने आज यानी मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया. जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की मंगलवार को शपथ ग्रहण ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराज्यपाल के सचिवालय ‘राज निवास’ में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ ग्रहण कराई. न्यायमूर्ति शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. पूरी खबर पढ़ें यहां… दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने सतीश चंद्र शर्मा, LG विनय सक्सेना ने शपथ दिलाई
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को और भी अधिक सशख्त और हाईटेक बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो, सरकारी प्रतिष्ठानों और वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के इस्तेमाल के लिए अतिरिक्त 3,200 बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट की खरीद को मंजूरी दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह खरीद 16.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की गई है. पूरी खबर पढ़ें यहां… दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात CISF जवानों के लिए केंद्र ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या फैसला हुआ
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में शराब के नशे में धुत दो बदमाशों ने एक उद्यान के भीतर तीन लोगों को कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना मुखर्जी नगर इलाके के ढाका गांव में स्थित एक उद्यान के अंदर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. उसने बताया कि उसे घटना की जानकारी परमानंद अस्पताल प्रशासन से मिली, जहां तीनों घायलों रोहित (29), शिवम (27) और मनीष (34) का इलाज चल रहा है. पूरी खबर पढ़ें यहां… मुखर्जी नगर में पार्क में बैठे तीन लोगों पर चाकू से हमला, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi news today, Top 5 news today, Top news today