गाजियाबाद. टमाटर और प्याज की बढ़ी कीमतों में खरीदने वालों के लिए गाजियाबाद जिले में राहत वाली खबर हैं. यहां पर लोगों को टमाटर 30 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है. लेकिन सस्ता प्याज और टमाटर एक व्यक्ति को 2 किग्रा से अधिक नहीं दिया जाएगा. लोगों को राहत देने के लिए मंडी समिति साहिबाबाद मंडी में स्टाल लगाकर लोगों को सस्ती कीमतों पर प्याज और टमाटर उपलब्ध कर रही है.
प्याज और टमाटर की आवक कम होने देशभर में प्याज और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर 80 रुपये किलो तो प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है. दिवाली करीब होने की वजह से सब्जियों की मांग और भी बढ़ी है. हालांकि साहिबाबाद मंडी में थोक में प्याज 25 रुपए और टमाटर 30 रुपए किलो आ रहा है.
लोगों को राहत देने के लिए मंडी समिति साहिबाबाद ने थोक दामों पर गाजियाबाद के लोगों को प्याज और टमाटर उपलब्ध कराने की निर्णय लिया है. साहिबबाद सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के पास समिति द्वारा स्टाल लगवा दिया है. लोग इस स्टाल से टमाटर और प्याज खरीद सकते हैं. एक व्यक्ति को दो किलोग्राम से अधिक प्याज व टमाटर नहीं दिया जाएगा. लोगों को प्याज और टमाटर के लिए थैला ले जाना पड़ेगा. मंडी समिति की ओर से पोलीथिन नहीं दी जाएगी.
तय समय पर ही मिलेगा
सचिव मंडी के सचिव विश्वेन्द्र कुमार बताते हैं कि कोरोना की वजह से मंडी का समय बदल दिया गया है. पहले मंडी सुबह से लेकर शाम तक खुली रहती थी, लेकिन अब सुबह 11 बजे तक ही खुलती है. मंडी समिति ने जो प्याज और टमाटर का स्टाल लगाया है, वह सुबह नौ से शाम चार बजे तक खुला रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Onion new rate, Onion Price, Uttar pradesh news