होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग में जी-20 की दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक में प्रतिनिधि चाय पत्‍ती तोड़ेंगे, यहां जानें वजह

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग में जी-20 की दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक में प्रतिनिधि चाय पत्‍ती तोड़ेंगे, यहां जानें वजह

इस बैठक में पर्यटन कार्य समूह की पांच प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी_

इस बैठक में पर्यटन कार्य समूह की पांच प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी_

केन्‍द्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक के दौरान, सभी जी-20 सदस्य, आमंत्रित देश ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. जी-20 की दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में 1 से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित होगी. इस बैठक में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों को चांदनी चाय की तोडने का अनुभव दिया जाएगा. केन्‍द्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि इस बैठक में पर्यटन कार्य समूह की पांच प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी.

अरविंद सिंह ने कहा कि दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक के दौरान, सभी जी-20 सदस्य, आमंत्रित देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन पर्यटन कार्य समूह की पांच प्राथमिकताओं के विस्‍तार से चर्चा करेंगे. पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक में मुख्य आकर्षण में से एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) होगी, जिसे ‘टॉय ट्रेन राइड’ के रूप में भी जाना जाता है. इस ट्रेन की सवारी भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन घूम (2,258 मीटर की ऊंचाई) से बतासिया लूप तक होगी.

प्रतिनिधियों को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के ग्रीष्मकालीन आवास राजभवन का दौरा भी कराया जाएगा. चौरास्ता (द मॉल रोड), दार्जिलिंग में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला और शिल्प का व्यापक अनुभव आयोजित किया जा रहा है और हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. दार्जिलिंग के माल रोड में साहसिक पर्यटन के अंतर्गत भारत की जी-20 अध्यक्षता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए 3 से 5 अप्रैल 2023 तक आम जनता के लिए एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

Tags: G20, G20 Summit, Tourism, Tourism minister

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें