गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके के सेक्टर-69 इलाके मे ट्यूलिप बिल्डर के निर्मानाधिन साइट पर बीस साल की युवती का शव पानी की हौद में मिला. युवती कंस्ट्रकशन साइट पर अपने मां पिता के साथ काम करती थी.
मृतका की मां के मुताबिक मृतका 15 वीं मंजील पर बने पानी के हौद को देखने गई थी. जिसके बाद वापस नहीं लौटी. थोड़ी देर बाद मृतका की मां अपनी बेटी को ढूंढते हुए 15 वीं मंजिल पर पहुंची जहां मृतका का शव पानी के हौद में तैर रहा था.
पुलिस ने मृतका के मां के बयान पर पैर फिसलने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. यूवती को अस्पता ले जाया गया था लेकिन युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.
मृतका की मां ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कर्यशैली पर सवाल खड़ा किया है, जिसमे पुलिस और बिल्डर के मिली भगत होने की आशंका जताई है. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार पानी में डूबने से युवती की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 23, 2017, 12:53 IST