दिल्ली की सड़कों पर अब तक बसों की तेज रफ्तार और हादसों की खबरें हमने हमेशा ही सुनी हैं लेकिन अब आईजीआई एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी दो एयरलाइंस की बसें आपस में रेस लगाते हुए टकरा गईं. मामले में कई यात्री घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची.
मना किया तो और दौड़ाई बस
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 4 बजे टर्मिनल 2 के पास हुई. इस दौरान दो एयरलाइंस की बसें एयरपोर्ट पहुंचे विमानों से यात्रियों को लेकर टर्मिनल तक जा रही थीं और दोनों ने आपस में रेस लगानी शुरू कर दी. जब यात्रियों ने ऐसा करने से मना किया तो ड्राइवरों ने गाड़ी को और भगाना शुरू कर दिया. बाद में यह दोनों बसें टकरा गईं. हादसे में दो यात्रियों की आंख पर और एक के चेहरे पर चोट लगी है जिनका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस को भी नहीं दे रहे थे जानकारी
लोगों ने बताया कि पहले तो पुलिस को जानकारी देने से भी बचा जा रहा था. लेकिन बाद में जब यात्रियों ने दबाव डाला तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस अब जांचकर रही है कि दोनों ही ड्राइवरों के पास वैध कमर्शियल लाइसेंस था कि नहीं और किसी ने नशा तो नहीं कर रखा था. लोगों ने बताया कि दोनों ही ड्राइवर एयरपोर्ट पर बस चलाने वाले नहीं लग रहे थे. पुलिस को शक है कि हैल्पर यह बस चला रहे थे. मामले की अभी जांच की जा रही है.
तो हो जाता बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि दोनों ही ड्राइवरों ने बस को तय रूट से अलग भी दौड़ाया था. बसों को उनके तय रूअ पर चलाया जाता है क्योंकि एयर साइड में पार्किंग बे के अलावा भी विमान खड़े रहते हैं. ऐसे में यदि कोई भी बस विमान से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल दोनों ड्राइवरों पर क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें-घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! SBI ने ब्याज दर में की कटौतीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Delhi, Delhi airport, Police
FIRST PUBLISHED : July 14, 2019, 07:28 IST