नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के अग्निशमन बेड़े में दो रोबोट शामिल किये, जो संकरी गलियों और दुर्गम स्थानों पर आसानी से पहुंच सकेंगे और आग बुझाने के जोखिमभरे काम में सहयोग करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर रोबोट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारी सरकार ने रिमोट से नियंत्रित अग्निशमन यंत्र खरीदे हैं. हमारा बहादुर फायरमैन अब 100 मीटर की अधिकतम सुरक्षित दूरी से आग से लड़ सकता है. यह क्षति को कम करने और अनमोल जीवन को बचाने में मदद करेगा.”
Our government has procured remote-controlled fire fighting machines.
Our brave fireman can now fight fires from a maximum safe distance of upto 100 meters.
This will help reduce collateral damage and save the precious lives. pic.twitter.com/1NjGX3ni3B
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 20, 2022
अत्याधुनिक अग्निशामक रोबोट राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग का सहयोग करेंगे. दिल्ली में आग की घटनाओं में अचानक वृद्धि देखी गई है. दिल्ली के मुंडका में कुछ दिन पहले एक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी.
सरकार ने कहा कि रिमोट से नियंत्रित ये रोबोट संकरी गलियों, गोदामों, बेसमेंट, जंगलों में आग बुझाने और यहां तक कि तेल और रासायनिक टैंकरों में प्रवेश करने में सक्षम होंगे.
केवल मई में आग से जुड़ी 2000 से ज्यादा घटनाएं, 42 लोगों ने गंवाई जान
राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू की स्थिति के बीच 19 मई तक आग से जुड़ी 2,000 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें 42 लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य लोग घायल हुए हैं. दिल्ली दमकल सेवा विभाग (डीएफएस) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एजेंसी पीटीआई द्वारा प्राप्त किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई के पहले 19 दिनों में डीएफएस को आग से संबंधित 2,145 घटनाओं की कॉल आईं, जिनमें 117 लोग घायल हुए जबकि 42 लोगों की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Fire, Delhi Government