सीबीआई के डायरेक्टर
आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि आलोक वर्मा के ही पीएसओ उन दोनों संदिग्धों को घर के भीतर ले गए हैं. साथ ही पुलिस को भी बुलाया गया है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार ये काफी देर से सीबीआई
निदेशक के घर के बाहर खड़े थे अौर घर में आने-जाने वालों और अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. हालांकि अभी तक इनके बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया है.
बता दें कि सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक (डायरेक्टर) राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उनपर एक कारोबारी सतीश बाबू सना से रिश्वत लेने का आरोप है. यह मामला मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़ा हुआ है.
वहीं, अस्थाना ने भी पलटवार करते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इस मामले में एजेंसी ने सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. डीएसपी देवेंद्र कुमार को राकेश अस्थाना का करीबी माना जाता है. सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारकर आठ मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया है. साथ ही मोइन कुरैशी मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alok verma, CBI, Delhi, Delhi police, Rakesh asthana
FIRST PUBLISHED : October 25, 2018, 08:55 IST