हरियाणा के गुड़गांव स्थित पातली गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पहचान के लिए रखवा दिया है तथा परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी एएसआई कर्ण सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि पातली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति ने रेल से कट आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद आस पास के पूरे इलाके में व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी लेकिन उसका पता नहीं चला.
कर्ण सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए कोशिश की जा रही है. पहचान नहीं होने पर अज्ञात में लिस्ट कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 17, 2016, 15:44 IST