High Court News: बेटी की शादी के लिए कुलदीप सिंह सेंगर ने मांगी अंतरिम जमानत.
दिल्ली. उन्नाव की नाबालिग बेटी से रेप के मामले में सजा काट रहे बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी बेटी की शादी के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत की मांग की है, जिसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए स्टेटस रिपोर्ट तलब की है.
सेंगर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वो सेंगर की याचिका के तथ्यों को सत्यापित कर 16 जनवरी तक रिपोर्ट दाखिल करे. उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी. सेंगर को दिसंबर 2019 में दिल्ली की अदालत ने साल 2017 में यूपी के उन्नाव में हुए नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी.
8 फरवरी को है बेटी की शादी
बता दें कि सेंगर ने अपनी बेटी की अगले साल 8 फ़रवरी को होने वाली शादी के मद्देनज़र दो महीने की अंतरिम ज़मानत की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि नाबालिग से रेप के मामले में निचली अदालत के फैसले को भी कुलदीप सिंह सेंगर ने हाईकोर्ट ने चुनौती दी है, जिसकी सुनवाई अभी पेंडिंग चल रही है.
तीस हजारी कोर्ट ने सुनायी है उम्रकैद की सजा
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर 2019 को उन्नाव की नाबालिग बेटी से रेप के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने उम्रकैद के अलावा 25 लाख का जुर्माना भी लगाया था, जिसमें से 10 लाख रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: DELHI HIGH COURT, Kuldeep singh Sengar, UP latest news
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश