होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /यूपी रोडवेज गाजियाबाद से चलाएगा राजधानी एक्‍सप्रेस, जानें कब से?

यूपी रोडवेज गाजियाबाद से चलाएगा राजधानी एक्‍सप्रेस, जानें कब से?

सभी जिलों से लखनऊ के लिए सीधे कनेक्‍टीविटी होगी.

सभी जिलों से लखनऊ के लिए सीधे कनेक्‍टीविटी होगी.

इस योजना के लिए गाजियाबाद की रोडवेज रीजन को चुना गया है. प्रदेश सरकार राजधानी एक्सप्रेस नाम से संचालित होने वाली बसों क ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. उत्‍तर प्रदेश रोडवेज राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस बसों का संचालन करेगा. इसके लिए प्रत्येक जिले को सीधे बसों के जरिए लखनऊ को जोड़ा जाएगा. ये बस गाजियाबाद से चलाई जाएगी. नॉन स्टाप बसों का संचालन होगा. अगले माह से इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

इस योजना के लिए गाजियाबाद की रोडवेज रीजन को चुना गया है. प्रदेश सरकार राजधानी एक्सप्रेस नाम से संचालित होने वाली बसों का रोडवेज अलग से बेड़ा बनाएगा. यह बेड़ा प्रदेश की सभी रोडवेज के रीजन में बनाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक प्रस्ताव को मान लिया गया. यह प्रस्ताव हाल ही में भेजा गया था.

रोडवेज का कहना है कि अभी प्रत्येक जिले से सीधा प्रदेश की राजधानी के लिए बसों का संचालन नहीं होता है. कई जिलों से अगर किसी को सीधा लखनऊ जाना होता है, तो ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ता है. ट्रेन में टिकट नहीं मिला तो लोगों को या तो अपने साधन का प्रयोग करना पड़ता है या फिर उन्हें दूसरे शहर से चलने वाली बस लेकर लखनऊ जाना होता है. इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज राजधानी एक्सप्रेस के नाम से बस का संचालन करेगा. इसके लिए अगले महीने से नई बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

Tags: Ghaziabad News, UP Roadways

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें