अगले माह शुरू हो जाएगा काम. सांकेतिक फोटो
गाजियाबाद. जिन लोगों ने अभी तक दिल्ली या एनसीआर में अपना घर नहीं बनाया है, उनके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली बॉर्डर के करीब आवास विकास परिषद योजना विकसित करने जा जा रही है. उत्तर प्रदेश शासन ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. अगले माह से इस योजना के लिए काम शुरू हो जाएगा. लोगों का घर का सपना पूरा हो सकेगा.
आवास विकास परिषद की हिंडन एयरपोर्ट के पास करीब 345 एकड़ की जमीन है. इसी जमीन पर अजंतापुरम नाम से टाउनशिप योजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे, जिससे टाउनशिप में रहने वाले लोगों को सारी सुविधाएं टाउनशिप के अंदर ही मिल जाएं.
परिषद के अनुसार इस योजना के तहत यहां पर 12 सोसायटियां बनेंगी. परिषद के अधिशासी अभियंता प्रशांतवर्धन के अनुसार इनमें से सात सोसायटियों को परिषद स्वीकृति दे चुका है जबकि तीन सोसायटियों का लेआउट फाइनल कर दिया है.
परिषद के अनुसार अजंतापुरम योजना की कुल जमीन में से 230 एकड़ जमीन सात सोसायटियों की है. बची हुई 114 एकड़ जमीन किसानों की है. जिसका अधिग्रहण का काम अभी चल रहा है.
योजना की जल्द ही लेआउटा प्लान फाइनल होगा. इसमें आर्किटेक्ट और इंजीनियरों की टीम यह तय करती है कि भूखंड पर किस तरह योजना को विकसित किया जाए. कहां इमारत बनाई जाए और कहां पार्क विकसित किया जाएगा. फिजिबिलिटी रिपोर्ट और लेआउट प्लान के अनुसार सबसे पहले सीवर, रोड, बिजली और पेयजल की लाइन बिछाई जाएगी.
योजना के तहत आवास विकास की ओर से फाइनल लेआउट के तहत सहकारी समिति स्वयं बिल्डिंग का निर्माण करेंगी और वो फ्लैट की खरीद फरोख्त के लिए स्वतंत्र होंगी. हलांकि सोसाइटियों की बिल्डिंग का नक्शा आवास विकास परिषद ही स्वीकृत करेगा.
.
Tags: Ghaziabad News, NCR News, Own flat, Uttar pradesh news