गौतमबुद्धनगर की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. (फोटो: न्यूज़18)
नई दिल्ली. नोएडा के ट्विन टावर को लेकर तमाम सवाल लोगों के मन में हैं. इसी में एक सवाल इमारत से निकलने वाले मलबे का है कि यह मलबा कितने का बिकेगा. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि ट्विन (Twin Tower) का मलबा (debris) खरीदने वाला मालामाल हो जाएगा. दोनों टावर में अनुमानित 60000 टन मलबा निकलने का अनुमान है. मलबे में दो चीजें शामिल होंगी, पहला लोहा (iron) और दूसरा कंक्रीट (concrete). ये दोनों चीजें बिकने वाली हैं. जानकारी के अनुसार अभी से कई कंपनियां मलबा खरीदने के लिए नोएडा अथारिटी के संपर्क में हैं.
बिल्डिंग एक्सपर्ट सुशील मित्तल बनाते हैं कि 32 मंजिल ट्वीन टॉवर में 60000 टन मलबा निकलने का अनुमान है. हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि लोहा कितनी मात्रा में सही सलामत निकलेगा. क्योंकि लोहा कॉलम और बीम पर सबसे अधिक इस्तेमाल होता है और ब्लास्ट कॉलम पर लगाया गया है. संभावना है कि ब्लास्ट होने पर काफी मात्रा में लोहे के भी छोटे-छोटे टुकड़े हो जाएंगे, जो मलबे के साथ मिक्स हो जाएंगे. इसे मलबे से अलग कर पाना मुश्किल होगा. इसलिए वास्तव में लोहा कितनी मात्रा में निकलेगा, यह कहना मुकिश्ल है. लेकिन अगर पूरा लोहे सही सलामत निकल आए तो उसका वजन 7000 टन के करीब होने का अनुमान है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि 7000 टन लोहे की कीमत 55 रुपये से जोड़ी कराए जाए तो करीब 38 करोड़ का रुपये का होगा. इसके अलावा मलबा जरूरत के अनुसार बिकता है, बिल्डर इसे गड्ढे भरने में इस्तेमाल करते हैं. अगर औसतन 500 रुपये प्रति ट्राली मलबे की कीमत आंकी जाए तो इसकी कीमत कई करोड़ रुपये तक जा सकती है. इस तरह जो कंपनी मलबा खरीदती है, वह करोड़ों रुपये कमा सकता है.
मलबे का अन्य इस्तेमाल
एक्सपर्ट बताते हैं कि मलबे को रिसाइकिल कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. सड़क बनाने में इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल हो सकता है. इससे दोहरा लाभ होगा, पहला इससे सड़क निर्माण में प्राकृतिक सामग्री को बचाया जा सकता है, वहीं दूसरा मलबा सस्ता भी पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Supertech twin tower, Supertech Twin Tower case
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम
लाइसेंस है... इंजेक्शन लिए हैं क्या? ऑडी खरीदने पर ट्रोल हुईं 13 साल की रीवा अरोड़ा, 'उरी' की एक्ट्रेस से चिढ़ गए लोग!