Uttarakhand News: बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम से की मुलकात
दिल्ली. उत्तराखंड बीजेपी आगामी चुनावों के कील-कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है. इसके लिए संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वह जनप्रतिनिधियों को भी जमीनी स्तर पर एक्टिव करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने 8 अप्रैल से तीन दिवसीय विधायकों का प्रशिक्षण कराने की योजना बनाई है. इसमें उन्हें चुनावी प्रबंधन के साथ-साथ सांगठनिक कौशल का ज्ञान दिया जाएगा. वहीं, दिल्ली दौरे पर आए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम से मुलकात कर विधायकों का वर्चुअल मार्ग दर्शन का अनुरोध किया. अध्यक्ष का दावा है कि पीएम ने कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होने पर सहमति भी जता दी है, लेकिन कार्यक्रम की तारीख में फेरबदल हो सकता है. इसका फैसला उत्तराखंड पहुंचकर लेंगे.
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गुरुवार रात को दिल्ली दौरे पर आए. शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मिले. उनका शनिवार शाम तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात का प्लान है. उन्होंने भाजपा के विधायकों की आठ अप्रैल से संभावित तीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला में वर्चुअल शामिल होने के लिए समय मांगा है. अध्यक्ष का प्लान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय नेता वर्चुअल माध्यम से विधायकों को सांगठनिक, राजनीतिक और चुनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाएं. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसके लिए हरिद्वार में शाह से मिलकर विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के लिए समय मांग लिया है. वहीं पीएम और केंद्रीय नेताओं को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली आए हैं. यहां पीएम मोदी की सहमति मिल गई है. मगर, अब कार्यक्रम पीएमओ के समयानुसार तय किया जाएगा. इससे प्रशिक्षण वर्ग की तारीख में फेरबदल होने की संभावना प्रबल है. इसके संकेत खुद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिए हैं.
प्रशिक्षण में इन विषयों पर मिलेंगे टिप्स
प्रशिक्षण पाठशाला में भाजपा विधायकों को जनप्रतनिधित्व अधिनियम, विधायकों के अधिकार एवं कर्तव्य, सरकार और संगठन के संबंध, सांगठनिक प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में विधायकों की भूमिका, केंद्रीय और राज्य सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और लोक कल्याण से जुड़े निर्णय समेत कई अन्य विषय होंगे. इन विषयों समेत केंद्रीय नेता अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे.
.
Tags: Uttarakhand news