नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल के बाद अब झारखंड के एक झा अंकल (Jha Uncle) ने सुपर स्टार राजेश खन्ना का गाना गाकर सोशल मीडिया (Social media) पर धूम मचा दी है. झा अंकल के इस गाने (Song) को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक मोबाइल एप पर गाया उनका गाना बड़ी संख्या में शेयर भी किया जा रहा है. गीत से ज्यादा झा अंकल के गाने के अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, झा अंकल झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल वे दुमका में रह रहे हैं. उनका पूरा नाम राजेश कुमार झा (Rajesh Kumar Jha) है. उन्होंने सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ के एक गाने को गाया है. गाने का बोल है, ओ मेरे दिल के चैन, चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये. खास बात यह है कि झा अंकल ने पान खाते हुए इस गाने को गाया है. गाना गाते समय बैकग्राउंड में सिर्फ म्युजिक बज रहा है. अब झा अंकल के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
मेरे जीवन साथी फिल्म साल 1972 में आई थी
मेरे जीवन साथी फिल्म साल 1972 में आई थी. यह एक हास्य प्रेमकहानी फिल्म है. रविकांत नगैच द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजेश खन्ना, तनुजा, सुजीत कुमार, बिन्दु, हेलन, उत्पल दत्त, नासिर हुसैन और राजेन्द्रनाथ ने अभिनय किया था. इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार आरडी बर्मन ने संगीत दिया है. साथ ही किशोर कुमार ने राजेश खन्ना के लिए गाने गाए थे. वहीं, मजरूह सुलतानपुरी ने गाने को लिखा है.
डब्बू अंकल ने धूम मचा दी थी
बता दें कि साल 2018 में मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव (डब्बू अंकल) ने अभिनेता गोविंदा के फिल्म ‘खुदगर्ज’ के गाने ‘मय से मीना से ना साकी से’ की धुन पर डांस कर तहलका मचा दिया था. इसके बाद वे रातों-रात स्टार बन गए थे. दरअसल, साले की शादी में गोविंदा के एक गाने पर किए गए उनके डांस का एक वीडियो वायरल होने के बाद सलमान खान, गोविंदा, माधुरी समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनसे मुलाकात की थी. खुद को गोविंदा का बड़ा फैन बताने वाले डब्बू अंकल ने अपने डांस का एक और वीडियो टि्वटर पर शेयर किया था, जिसमें वह ऋतिक रोशन के एक गाने पर डांस करते दिख रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dabbu Uncle