दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम हुई बारिश ने मौसम बदल दिया. (फोटो- PTI)
नई दिल्ली. बदलते मौसम और तेज ठंडी हवाओं के साथ गुरुवार शाम को हुई बारिश ने दिल्ली- एनसीआर में लोगों को बड़ी राहत दे दी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बारिश की बूंदों ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. गुरुवार दोपहर तक तेज धूप और बादलों की आवाजाही के बीच लोग परेशान थे तो कहीं उमस ने भी घबराहट बढ़ा दी थी. दोपहर का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पहले ही बता दिया था कि दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं, आंधी और बारिश हो सकती है. वहीं मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भी इसी तरह की भविष्यवाणी की थी.
उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी पर गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर देखने को मिला. गुरुवार सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी थी, लेकिन शाम होते होते मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं. इसके बाद हल्की बारिश शुरू हुई तो लोगों के चेहरे खिल गए. दिल्ली से लेकर नोएडा तक कई जगहों पर तेज हवाएं चलने, बारिश और हल्की बारिश के समाचार है तो गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर आदि उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश और हल्की आंधी चली.
गुरुवार के लिए येलो अलर्ट था जारी
दिल्ली एनसीआर में बीते दिनों की तरह पारा 43 डिग्री से ऊपर चल रहा था लेकिन गुरुवार शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बुधवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. अब मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक आंधी चलने और बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
गुरुग्राम में 2 दिनों तक आंधी और बारिश की संभावना
गुरुग्राम में गुरुवार शाम को हुई बारिश ने मौसम बदल दिया और यहां आज के दिन धूप का असर उतना नहीं रहा. दिन में आसमान में बादल थे तो कभी- कभी धूप भी निकल रही थी. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि अगले एक-दो दिन दिल्ली- एनसीआर रीजन में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं. यहां पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तेज हवाएं चलने की संभावना है. 26 और 27 मई तक यहां तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है.
.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Delhi Weather Update
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने