नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में लम्बे इंतजार के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश ने दिल्लीवासियों को पिछले दिनों से हो रही उमस से मुक्ति दिलाई है लेकिन दूसरी ओर हमेशा की तरह जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. मॉनसून की पहली बारिश में ही दिल्ली के बाहरी इलाकों में हाईवे पर और शहर के भीतर जाम की स्थिति बन गई है. बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव के कारण शहरवासियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क से लेकर उड़ानों पर भी बारिश का असर देखने को मिला.
ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. दिल्ली-गुड़गांव रोड पर राहगीरों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली के भीतर भी कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं.
#WATCH दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। वीडियो दिल्ली-गुड़गांव रोड से है। pic.twitter.com/5qbFFn9GfA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2022
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कहां मिलेगा जाम
उधर, दिल्ली ट्र्रैफिक पुलिस की ओर से भी मानसून को देखते हुए दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. प्रहलादपुर में रेलवे अंडरपास के ट्रैफिक को पानी भर जाने के कारण बंद किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बारिश को देखते हुए घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
फ्लाइट्स को किया जा रहा डायवर्ट
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिखना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली आने वाली कुछ फ्लाइट्स को खराब मौसम के कारण डायवर्ट किया गया है. साथ ही कुछ फ्लाइट्स में देरी भी हो रही है. खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विमानों को डायवर्ट किया गया है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतरने से पहले ही एक विमान को अमृतसर और दूसरे विमान को जयपुर में डायवर्ट करवाया गया है.
बता दें कि दिल्ली मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद गुरुवार सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. आईएमडी के अनुसार इस कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली का तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार ताजा परिस्थितियां अनुकूल रहने के कारण दिल्ली में एक दो दिन दिन यूं ही बारिश का दौर चलता रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi Traffic Advisory
Pics: 2 शादियां कर चुके यश कुमार फिर बने दूल्हा! वेडिंग गेटअप में इस नई एक्ट्रेस संग आए नजर, देखिए
इन 5 मैच विनर खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', एशिया कप में अनदेखी से मिला हिंट
Photos: शादी की दूसरी सालगिरह पर मीहिका संग डिनर डेट पर पहुंचे राणा दग्गुबती, पत्नी ने दिया फ्लाइंग Kiss