बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए पढ़ें डॉक्टर की सलाह.
नई दिल्ली. देशभर में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना ने पिछले साल का आंकड़ा भी पार कर लिया है. यह महामारी जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उससे लोगों में डर बढ़ता जा रहा है. खासकर इस बार कोरोना की चपेट में बच्चों के भी आने की खबरों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. परेशानी वाली बात यह है कि बच्चों को लेकर अभी तक कोई वैक्सिनेशन शुरू नहीं हुआ है. बच्चों के लिए वैक्सीन आई भी नहीं है. ऐसे में अगर बच्चों को कोविड-19 होता है, तो उनके लिए खतरा ज्यादा है. डॉक्टरों के मुताबिक इस बार कोविड-19 नया स्ट्रेन है, जिसका असर बच्चों पर भी देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल से लेकर 10 साल तक के बच्चों में कोविड-19 का असर हो रहा है. 18 साल तक के बच्चों में भी इसके लक्षण देखे गए हैं.
बच्चों को कोविड से कैसे बचाया जा सकता है इस बारे में दिल्ली के मशहूर गंगाराम अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि बच्चों को कोविड-19 इस बार जरूर हो रहा है, लेकिन मृत्युदर कम है, यह हमारे लिए अच्छी बात है. डॉक्टर ने कहा कि बच्चों को कोविड हो तो रहा है, लेकिन उनके ठीक होने का प्रतिशत ज्यादा है. बावजूद इसके हमें बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि बच्चों के लिए अभी किसी भी तरीके की कोई वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुई है.
बच्चों के लिए डॉक्टरों की सलाह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child Care, COVID 19, Delhi corona cases, Delhi corona update, Gangaram Hospital
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड