नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel in Delhi) कम हो गयी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 6.07 रुपये घट कर 103.97 रुपये पर आ गया, जो कि धनतेरस के दिन 110.04 रुपये था. वहीं, डीजल भी 11.75 रुपये घट कर 86.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. इससे पहले यह 98.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. हालांकि अभी भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत कई राज्यों के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के मुकाबले ज्यादा हैं. अगर दिल्ली सरकार अन्य राज्यों की तरह वैट (VAT) कम करती है, तो यहां भी तेल के दाम काफी नीचे आ जाएंगे. इस मुद्दे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा बयान दिया है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर सिसोदिया ने कहा कि केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम की है, तो कुछ राज्यों ने वैट कम किया है. हम भी मंथन कर रहे हैं. पिछले 2-3 सालों में रेट कम होते रहे और केंद्र एक्साइज ड्यूटी बढ़ाती रही. इसे 15 रुपये से बढ़ाकर 34 रुपये कर दिया. वह अब कुछ पैसे कम करने के बाद कह रहे हैं कि राज्य सरकारें भी तेल के दाम कम कर दें. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं, कम से कम 15 रुपये कम करें.
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
वहीं, देशभर के अधिकांश राज्यों में तेल के भाव कम होने के बाद दिल्ली सरकार पर भाजपा नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. इस बीच भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल आप आखिर पेट्रोल डीजल पर वैट कम क्यों नहीं कर रहे? कभी तो दिल्ली की जनता के बारे में सोचिए. कहीं ऐसा तो नहीं सोच रहे कि वैट कम किया तो विज्ञापनों का खर्चा कहां से निकलेगा.’
दिल्ली में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से महंगा मिल रहा पेट्रोल
केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. जबकि दिल्ली में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के मुकाबले पेट्रोल 8.68 रुपये महंगा मिल रहा है. मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद यूपी और हरियाणा की सरकार ने वैट कम दिया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये तो डीजल पर 2 रुपये वैट कम किया है. वहीं, हरियाणा सरकार ने भी दिवाली के दिन वैट घटाने का ऐलान कर दिया. इस वजह से इन दोनों राज्यों में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
बहरहाल, केंद्र सरकार के तेल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में भी कमी कर दी है जिससे वहां के लोगों को सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ मिल रहा है, लेकिन दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों ने अभी तक वैट घटाने का फैसला नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Government, Diesel Petrol Market, Diesel Petrol New Rate Today, Manish sisodia, Petrol diesel price, Petrol New Rate, Petrol price